advertisement
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 1984 सिख दंगों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तब अगर तत्कालीन गृहमंत्री नरसिम्हा राव ने इंद्र कुमार गुजराल की सलाह मान ली होती तो इस नरसंहार को रोका जा सकता था. मनमोहन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में सिख दंगों को लेकर ये बयान दिया.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने सिख विरोधी दंगों को लेकर दिए अपने बयान में कहा,
मनमोहन सिंह के बयान के ठीक बाद पीवी नरसिम्हा राव के पोते एनवी सुभाष ने कहा कि “मैं उनके बयान से काफी हैरान हूं. यह बिल्कुल भी सही नहीं है. क्या कोई गृहमंत्री बिना कैबिनेट की मंजूरे के कोई भी फैसला ले सकता है?”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 05 Dec 2019,10:21 AM IST