advertisement
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के कामकाज की तारीफ करने वालों में अब अमेरिका के रक्षामंत्री भी शुमार हो गए हैं.
भारत-अमेरिका के बीच रिश्ते में मनोहर पर्रिकर के योगदान की चर्चा करते हुए अमेरिकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर ने कहा कि एक साल से थोड़े अधिक समय में ही उन्होंने अपने अन्य विदेशी समकक्षों की तुलना में पर्रिकर के साथ ज्यादा वक्त बिताया है.
अमेरिकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर ने सोमवार को रक्षामंत्री के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अमेरिका का रक्षामंत्री बनने के बाद से यह हमारी छठी मुलाकात है. आज की चर्चा बेहद अच्छी रही. मैंने दुनिया में कहीं भी अपने समकक्ष किसी अन्य रक्षामंत्री की तुलना में पर्रिकर के साथ अधिक समय बिताया.’’
पेंटागन में दोनों नेताओं के बीच चर्चा खत्म होने के तुरंत बाद कार्टर ने कहा, ‘‘हमने समान हितों और मूल्यों के साथ भारत-एशिया प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता जैसे काफी सारे मुद्दों को साझा किया है.’’
मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पेंटागन में उनका भव्य स्वागत हुआ और अमेरिकी रक्षामंत्री उन्हें पेंटागन स्थित 9-11 स्मारक भी घुमाने ले गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined