advertisement
पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बन गए हैं, उन्होंने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 17 सीटें जीती थीं. जबकि बीजेपी को सिर्फ 13 सीट ही मिली थीं. दूसरे नंबर पर आने के बावजूद छोटी पार्टियों के समर्थन से बीजेपी ने गोवा में सरकार बनाई है.
बीजेपी को महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ दो निर्दलीयों का भी समर्थन मिला है. महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के 3, गोवा फॉर्वर्ड पार्टी के 3 और 2 निर्दलीय विधायक बीजेपी के साथ हैं.
गोवा में राज्यपाल मृदुल सिन्हा ने मनोहर पर्रिकर को सरकार बनाने का न्योता दे दिया था.
इससे पहले कांग्रेस मनोहर पर्रिकर की शपथ ग्रहण पर रोक लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी. मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने को कहा है. सरकार की ओर से कहा गया था कि गुरुवार (16 मार्च) से पहले फ्लोर टेस्ट नहीं कराया जा सकता. इससे पहले कोर्ट ने बीजेपी से कहा है कि वो विधानसभा में अपना बहुमत साबित करे.
यह भी पढ़ें - गोवा में 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट, कांग्रेस की अपील पर SC का आदेश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 14 Mar 2017,05:47 PM IST