मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मायावती ने भतीजे आकाश को BSP में शामिल करने का किया ऐलान

मायावती ने भतीजे आकाश को BSP में शामिल करने का किया ऐलान

मायावती ने कहा- मैं काशीराम की शिष्या हूं, जैसे को तैसा जवाब दूंगी

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
मायावती ने कहा- मेरी पार्टी परिवारवाद से दूर है
i
मायावती ने कहा- मेरी पार्टी परिवारवाद से दूर है
(फोटोः ALtered By Quint Hindi)

advertisement

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने साफ कर दिया है कि वो अपने भतीजे आकाश को पार्टी में शामिल करेंगी. मायावती ने कहा, कुछ मीडियाकर्मी केक खाने की घटना को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. मीडिया बीएसपी के खिलाफ गलत प्रचार करने की कोशिश कर रहा है.

मायावती ने भतीजे आकाश को राजनीति में घसीटने की कोशिश को निंदनीय बताया.

अपने ऊपर लग रहे परिवारवाद के आरोप को खारिज करते हुए मायावती ने कहा:

“मेरी पार्टी में कोई परिवारवाद नहीं है. छोटे भाई आनंद कुमार और परिवार ने मेरे लिए कुर्बानियां दी हैं, मेरा हमेशा साथ दिया हैं. पार्टी के अधिकांश लोगों की सलाह पर ही पार्टी ने आनंद कुमार को गैर राजनीतिक कार्यों के लिए पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था.”

आनंद कुमार को लेकर उठे सवाल पर मायावती ने इसे पार्टी का फैसला बताते हुए कहा, “मुझ पर परिवारवाद का आरोप न लगे, इसलिए आनंद कुमार ने खुद ही पद छोड़ने का प्रस्ताव दिया था. आनंद कुमार और उनका परिवार पूरी तरह से बीएसपी के आंदोलन के लिए कमिटेड है.”

भतीजे आकाश को लेकर मीडिया में दिखाई गई खबरों पर बीएसपी सुप्रीमो ने मीडिया पर संकीर्ण मानसिकता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “आकाश को मेरे साथ कुछ कार्यक्रमों में दिखने पर मीडिया ने जिस तरह से निशाना बनाया है, वो बेहद शर्मनाक है. कुछ मीडिया के लोग संकीर्ण और जातिवादी मानसिकता पर उतर आए हैं. बीएसपी इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मायावती ने अपने को कांशीराम की शिष्या बताते हुए कहा, “हम डरपोक नहीं हैं. हम मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं, मान्यवर कांशीराम की भी यही शैली रही है. जैसे को तैसा जवाब देने के लिए अब मैं आकाश को बीएसपी मूवमेंट से जोड़कर सीखने का मौका दूंगी.”

मायावती ने आगे कहा:

“कुछ जातिवादी और दलित विरोधी मानसिकता वाले मीडिया को ऐतराज होता है, तो हो मैं डरने वाली नहीं हूं. मीडिया के लोग मेरे भाई के लड़के की चप्पलों और कपड़ों के पीछे पड़ गए हैं और उसकी कीमत बता रहे हैं.”

बता दें कि आकाश ने लंदन से एमबीए की पढ़ाई की है. साल 2017 से आकाश जब मेरठ की रैली में शामिल हुए थे, तभी से कहा जा रहा है कि आकाश बीएसपी में शामिल हो कर सक्रिय राजनीति में एंट्री लेंगे. बीएसपी के नेता बताते हैं कि आकाश को लखनऊ और दिल्ली में कई पार्टी मीटिंगों में देखा गया है.

जिस दिन मायावती ने अपने भाई आनंद को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया था, उसी दिन मायावती ने पार्टी के अन्य नेताओं से आकाश का भी परिचय करवाते वक्त कहा था, ‘‘ये आकाश है, इसने लंदन से एमबीए किया है और ये पार्टी के काम देखेगा.’’ ऐसे में आकाश भी बुआ मायावती के साथ रहकर भारतीय राजनीति के गुर सीख रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 17 Jan 2019,04:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT