advertisement
बीएसपी अध्यक्ष मायावती और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अगस्त में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की रैली में एक साथ मंच साझा करते नजर आएंगे. लालू की ये रैली पटना में होगी.
आरजेडी के यूपी अध्यक्ष अशोक सिंह ने बुधवार को बताया कि अखिलेश यादव और मायावती ने आगामी 27 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाली लालू की रैली में शामिल होने की मंजूरी दे दी है. इससे पहले लालू प्रसाद ने इन दोनों नेताओं को रैली में शामिल होने के लिए हाल में फोन पर बात भी की थी.
बता दें, यूपी में साल 1993 में मिलकर सरकार बनाने वाली सपा और बीएसपी के बीच दूरियां ‘गेस्ट हाउस कांड' के बाद इतनी बढ़ गई कि उन्हें एक नदी के दो किनारों की तरह कहा जाने लगा. माना जाने लगा कि अब ये दोनों दल एक-दूसरे से कभी हाथ नहीं मिलाएंगे. अब इसे राजनीति कहें या फिर समय की ताकत कि सपा और बीएसपी दलों के नेता मंच साझा करने को तैयार हो गए हैं.
खासकर, साल 2014 के लोकसभा चुनाव और 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हाथों करारी हार ने सपा और बीएसपी दोनों दलों को साथ आने के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है.
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Jun 2017,06:29 PM IST