advertisement
समाजवादी पार्टी सांसद आजम खां की महिला सांसद रमा देवी को लेकर की गई टिप्पणी पर हंगामा बढ़ता जा रहा है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि आजम को अपने बयान के लिए देशभर की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.
मायावती ने ट्वीट करके कहा, "यूपी से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां ने लोकसभा में महिला सांसद के खिलाफ जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया, वो महिला गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है, निंदनीय है. इसके लिए उन्हें संसद में ही नहीं बल्कि सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए."
इससे पहले सदन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, टीएमसी सांसद नुसरत जहां समेत कई सांसदों ने आजम के ब्यान की कड़ी निंदा की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस मामले पर शून्यकाल में निचले सदन में विभिन्न दलों की महिला सांसदों समेत दलों के नेताओं ने अपनी बात रखी.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आजम खान के बयान की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि आज तक सदन में किसी ने ऐसी हिम्मत नहीं की. ये पूरे सदन का अपमान है. आजम खान ने पूरे देश के सामने सदन को शर्मसार कर दिया. अगर ऐसा सदन के बाहर होता तो पुलिस कार्रवाई करती. उन्होंने स्पीकर से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
लोकसभा में आजम खां पर टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने कहा, "संसद में कोई भी खड़ा होकर किसी महिला को ये नहीं कह सकता है कि मेरी आंखों में देखो और बात करो. सभापति महोदय, यहां सभी महिलाएं आपसे इस पर कुछ बड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रही हैं."
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विभिन्न दलों के नेताओं और सदस्यों की इस मुद्दे बात सुनने के बाद आखिरी में कहा कि वो सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर इस बारे में कोई फैसला करेंगे.
आजम खान ने तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान 25 जुलाई को अपने संबोधन की शुरुआत शायरी से की. उन्होंने कहा, तू इधर-उधर की न बात कर ये बता कि काफिला कैसे लुटा?... उनके ऐसा बोलते ही स्पीकर की चेयर पर बैठीं सांसद रमा देवी ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप भी इधर-उधर मत देखिए मेरी तरफ देखिए.
इसके बाद आजम खां ने बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी. हालांकि, हंगामे के बाद आजम खां ने कहा कि आप मेरी प्यारी बहन हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 Jul 2019,04:53 PM IST