मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मायावती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, कहा- सरकार बोलने नहीं दे रही

मायावती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, कहा- सरकार बोलने नहीं दे रही

सदन में मायावती ने सहारनपुर हिंसा का मुद्दा उठाया था, लेकिन बोलने नहीं देने पर उन्होंने इस्तीफे की धमकी दी थी.

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:


बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती
i
बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती
(फोटो: PTI)

advertisement

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले मंगलवार को सदन में उन्होंने सहारनपुर हिंसा का मुद्दा उठाया था. लेकिन जब उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया गया तो उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा देने की धमकी दी थी.

इस्तीफा देने के बाद मायावती ने कहा कि उन्हें सरकार बोलने नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि दलितों के हितों की उपेक्षा हो रही है और सरकार उन्हें उनके ही समुदाय की बात रखने का मौका नहीं दे रही है.

जब सत्ता पक्ष मुझे अपनी बात रखने का भी समय नहीं दे रहा है तो मेरा इस्तीफा देना ही ठीक है.
मायावती, अध्यक्ष, बीएसपी

सदन में मायावती ने क्या क्या कहा?

सहारनपुर हिंसा पर बोलते हुए मायावती ने कहा था कि सहारनपुर में दलितों पर हिंसा एक साजिश के तहत हुई थी. लेकिन सदन में उपसभापति ने जैसे ही उन्हें बोलने से रोका मायावती ने उपसभापति पीजे कुरियन पर आरोप लगाया कि वो उन्हें बोलने नहीं दे रहे हैं.

मायावती ने कहा कि “मुझे इतने बड़े मुद्दे पर बोलने के लिए सिर्फ तीन मिनट का वक्त दिया जा रहा है. आखिर इतने महत्वपूर्ण मामले पर मेरी बात क्यों नहीं सुनी जा रही.”

लानत है, अगर मैं अपने कमजोर तबके की बात सदन में नहीं रख सकती तो मुझे हाउस में रहने का अधिकार नहीं है. अगर ऐसा है तो मैं अभी इससे इस्तीफा दे देती हूं.
मायावती, अध्यक्ष, बीएसपी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी का मायावती पर पलटवार

मायावती के न बोलने वाले आरोप के जवाब में बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी खड़े हो गए और मायावती पर राजनीति करने का आरोप लगाने लगे.

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मायावती सियासी फायदे के लिए उपसभापति पर हमला कर रही हैं और सीधे-सीधे धमकी दे रही हैं जो बिल्कुल सही नहीं है.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 18 Jul 2017,05:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT