advertisement
बीएसपी चीफ मायावती ने महिला उत्पीड़न और रेप-मर्डर की घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने नागरिकता संशोधन बिल को पास कराने में जितनी तेजी दिखाई, उतनी ही तेजी महिला उत्पीड़न के खिलाफ कानून बनाने में दिखाई होती तो बेहतर होता.
मायावती ने 13 दिसंबर की सुबह ट्वीट कर कहा,
मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, ''इस संबंध में राज्यों को केवल पत्र लिखने की खानापूर्ति करने से इसका कोई सार्थक हल निकलने वाला नहीं है.''
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 12 दिसंबर को नागरिकता संशोधन बिल (CAB) 2019 को अपनी मंजूरी दे दी, जिससे यह कानून बन गया. CAB राज्यसभा से 11 दिसंबर को पास हुआ था, जबकि लोकसभा से यह 9 दिसंबर को पास हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined