मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लालू का उत्तराधिकारी कौन: तेजस्वी, तेज या मीसा भारती?

लालू का उत्तराधिकारी कौन: तेजस्वी, तेज या मीसा भारती?

आखिर कौन होगा लालू का उत्तराधिकारी? बेटी मीसा है प्रबल दावेदार पर क्या लालू का पुत्रमोह हावी हो जाएगा?

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:
अपने भाईयों तेजस्वी और तेज प्रताप के साथ मीसा भारती. (फोटो: फेसबुक)
i
अपने भाईयों तेजस्वी और तेज प्रताप के साथ मीसा भारती. (फोटो: फेसबुक)
null

advertisement

बिहार में सरकार गठन में बस कुछ घंटे बाकी हैं और सबकी नजरें टिकी हैं आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के उपर. सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनके बेटे और बेटियों में से कौन बिहार सरकार में अहम ओहदे पर बैठेगा?

फरवरी 2015 में लालू और राबड़ी अपने 7 बेटियों और 2 बेटों के साथ सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी की सगाई में

बिहार सरकार में किसे मिलेगी जगह?

आरजेडी के सूत्र हमें बताते हैं कि तेज प्रताप यादव और उनके छोटे भाई तेजस्वी की नजर बिहार मंत्रिमंडल पर है. सूत्रों के मुताबिक लालू किसी एक बेटे को मंत्री बनाने के पक्ष में नहीं हैं, दोनों बेटों का मंत्री बनाना तय है, हो सकता है कि राज्य मंत्री का पद या फिर स्वतंत्र प्रभार किसी एक बेटे को मिले.

लेकिन सूत्रों के मुताबिक लालू की दुलारी और सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती को ही लालू के उत्तारधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है.

फिलहाल तो यही लग रहा है कि लालू अपने बेटों को किनारा कर बेटी को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करेंगे क्योंकि मीसा ने चुनाव नहीं लड़ा है. मीसा को पार्टी में बड़े रोल के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

यादव परिवार की सबसे लाडली है मीसा

मीसा भारती को लालू की लाडली मानी जाती हैं. जीत के बाद पटना आवास पर लालू और मीसा (फोटो: फेसबुक)

लालू के दोनों बेटे तेजस्वी और तेज ने बिहार की राजनीति में धमाकेदार एंट्री मारी है. तेजस्वी राघोपुर से 22, 733 वोटों से जीते तो वहीं तेज प्रताप ने महुआ से 28,155 वोटों से जीत दर्ज की है. परिवार के करीबी क्विंट को बताते हैं कि पहली बार विधायक बने तेज और तेजस्वी अपनी बहन मीसा के मुकाबले राजनीति में अभी कच्चे हैं.

2014 लोकसभा चुनाव में हारने के बाद मीसा को 2015 विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया. लेकिन 2015 चुनाव में मीसा भारती ही परिवार और पार्टी की कर्ता- धर्ता थीं. अपने परिवार की खोई राजनीतिक साख को वापस लाने में मीसा की ही रणनीति काम आई.

तेज प्रताप मां राबड़ी के करीबी कहलाते हैं तो वहीं तेजस्वी को लालू का लाडला माना जाता है ऐसे में मीसा भारती ही परिवार के मुश्किल दौर में उनके साथ खड़ी रहीं.

क्विंट के साथ बातचीत में मीसा ने कहा कि अगर पार्टी की जिम्मेदारी उन्हें मिलती है तो वो इसके लिए तैयार हैं.

मैंने एमबीबीएस किया है लेकिन राजनीति मेरे खून में है. मैं जनता के नेता की बेटी हूं. 2014 में मोदी लहर में मैं हार गई लेकिन अगर पार्टी मुझे अब ऑफर देती है तो मैं न क्यों करुंगी? मैं राजनीति में आई हूं जिम्मेदारी उठाने
मीसा भारती, लालू यादव की बेटी

पेशे से डॉक्टर मीसा काफी पढ़ती भी हैं. फिल्मों का भी शौक है और खाना भी लजीज बनाती हैं. पटना के 10 सर्कुलर रोड वाले आवास में मीसा का एक बड़ा- सा किचन गार्डन है. मीसा की दो बेटियां हैं दुर्गा और गौरी, 1999 में दिल्ली के कारोबारी शैलेश कुमार से मीसा की शादी हुई थी और शादी से पहले मीसा और शैलेश एक दूसरे से मिले भी नहीं थे. मीसा कहती हैं उन्हें अपने पिता के फैसलों पर भरोसा है.

हां, ये सच है. मैंने आंखें बंद कर अपने माता-पिता की पसंद पर विश्वास किया. मैंने शादी से पहले सिर्फ शैलेश की फोटो देखी थी. शैलेश से पहली मुलाकात शादी वाले दिन स्टेज पर हुई थी. शैलेश और उनका परिवार काफी मददगार है. मुझे कभी अपने बच्चों और राजनीति के बीच चुनने की जरुरत नहीं पड़ी. मैं दिल्ली और पटना के बीच अपना समय बांट लेती हूं. जब मैं पटना में होती हूं तो ज्यादातर समय बेटियों के साथ फेसटाइम पर ही रहती हूं
मीसा भारती, लालू यादव की बेटी
राबड़ी देवी और अपनी 7 साल की बेटी गौरी के साथ छठ पूजा की तैयारी करती हुईं मीसा भारती (फोटो: फेसबुक)

भाई- बहन में तनाव?

2015 बिहार चुनाव में मीसा भारती ने 40 से ज्यादा इलाकों में चुनाव प्रचार किया. मीसा खुद मानती हैं कि उनका फोकस तेजस्वी और तेज प्रताप के विधानसभा क्षेत्र पर था, लेकिन उन्होंने कांग्रेस और जेडीयू के गढ़ में भी प्रचार किया है.

यादव परिवार के एक वरिष्ठ राजनीतिक सलाहकार कहते हैं कि जिस तरह से बिहार में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर मतदान किया है और बतौर महिला नेता मीसा की जनता पर पकड़ की वजह उन्हें पार्टी और सरकार मे बड़ा और अहम रोल निभाने का मौका मिलना चाहिए.

लेकिन चुनाव के बाद , आरजेडी के सूत्र बताते हैं कि भाईयों के बीच तनाव बढ़ रहा है और अगर किसी एक को मंत्री पद नहीं मिला या फिर उनकी जगह मीसा को सरकार में शामिल किया गया तो परिवार में किच-किच तय है. लेकिन मीसा कहती हैं कि भाईयों और बहनों के बीच तनाव का तो सवाल ही नहीं उठता.

मैं अपने भाईयों से काफी करीब हूं. सही मायने में तो मैंने ही उन्हें पाला पोसा है जब पापा मम्मी व्यस्त थे.  
मीसा भारती, लालू यादव की बेटी
मीसा कहती हैं कि उन्होंने ही तेज और तेजस्वी को पाला- पोसा है. (फोटो: फेसबुक)

लालू परिवार के करीबी मित्र बताते हैं कि लालू यादव पर पुत्रमोह थोड़ा हावी है इसिलए तो उन्होंने बिहार चुनाव में दोनों बेटों का जमकर प्रचार किया. लेकिन राजनीतिक जानकार कहते हैं कि लालू एक चतुर राजनीतिज्ञ हैं और अगर राष्ट्रीय राजनीति में उन्हें बड़ा रोल निभाना है तो वो मीसा को पार्टी की कमान सौंप सकते हैं.

सूत्र बताते हैं कि लालू अपने सालों साधु और सुभाष यादव वाली गलती नहीं दोहराना चाहते. हो सकता है कि वो मीसा को सही समय पर जिम्मेदारी सौंप दें.

मीसा अपनी मां राबड़ी के साथ छठ पूजा के दौरान सेल्फी सेशन में

महागठबंधन क्या सोचता है?

आरजेडी की सहयोगी पार्टियां भी मीसा की अहमियत को समझती हैं. जदयू से मीसा को समर्थन प्राप्त है.

मीसा अपने प्रचार में काफी स्पष्ट थीं. वो लोगों से मिलती हैं, उनकी परेशानी समझती हैं और राजनीतिक के लिए सटीक हैं. उनके पति भी चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ थे
केसी त्यागी, नेता, जेडीयू 
मीसा और उनकी बेटी गौरी के साथ अपने घर में लालू यादव

जेडीयू के सूत्र बताते हैं कि अगर लालू को राष्ट्रीय राजनीति में जाना है तो मीसा को अपना उत्तराधिकारी बनाना ही होगा. सहयोगी पार्टियों के बारे में मीसा कहती हैं,

महागठबंधन में किसी को सत्ता की भूख नहीं है, बंद कमरे में यहां कोई बात नहीं होती. आरजेडी ने 101 सीटें जीतीं हैं लेकिन फिर भी नीतिश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे 
मीसा भारती, लालू यादव की बेटी

पति शैलेश भी मीसा के समर्थन में

1999 में मीसा ने शैलेश से शादी की. शादी से पहले ये दोनों एक दूसरे से मिले भी नहीं थे.

पति शैलेश और बेटियों दुर्गा और गौरी के साथ छठ पूजा मनाती हुईं मीसा भारती 

आरजेडी के चुनाव प्रचार में सिर्फ मीसा ने ही नहीं उनके पति ने भी अहम रोल निभाया है. पेशे से इंजीनियर शैलेश ने इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के 10 युवाओं की टीम बनाई और पार्टी के लिए सोशल मीडिय कैंपेन को मैनेज किया. पटना में लालू के घर पर शैलेश ने आईटी और टेक्निकल रूम भी बनाया.

मीसा और शैलेश पढ़े लिखे दंपत्ति हैं जो काफी सहजता और कुशलता से काम करते हैं. आरजेडी की अनपढ़ गंवार वाली छवि बदलने में उन्होंने काफी मदद की है. शैलेश पर्दे के पीछे रहकर काम करते रहे. शैलेश ने लालू का ट्विटर अकाउंट संभाला और दोनों भाईयों की भी मदद की
यावद परिवार के करीबी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 18 Nov 2015,11:19 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT