advertisement
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने त्रिपुरा चुनाव में पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा. सिंह ने कहा, “कोई नेता अपने कार्यकर्ताओं को छोड़ कर ऐसे समय में नहीं भागता, नॉन सीरियस अध्य हैं राहुल गांधी.”
मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने अम्पाटी और सोंगसोक दोनों विधानसभा से जीत दर्ज कर ली.
मेघालय के मावफलांग सीट से निर्दलीय जीत हासिल करने वाले एस के सुन ने कहा कि जो भी पार्टी लोगों के हित के लिए काम करेगी, उसे ही वे अपना समर्थन देंगे.
बीजेपी के मेघालय के प्रभारी नलिन कोहली ने कहा, मेघालय में लोगों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मतदान किया.
विधानसभा मतगणना के बीच रुझानों में बीजेपी बहुमत के करीब है. 32 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगियों की बढ़त बनी हुई है. वहीं कांग्रेस महज 1 सीट पर आगे चल रही है.
संसदीय कार्य मंत्री मुख्तार नकवी ने चुनाव परिणाम पर खुशी जताते हुए कहा, बीजेपी नए नए राज्यों में पहुंच रही है जहां उसका वजूद नहीं था. बीजेपी पर लोगों को बढ़ते भरोसे का इससे बड़ा प्रतीक क्या होगा. प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मेहनत का असर साफ दिख रहा है.
नगालैंड में शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत के करीब-करीब पहुंच गई है. बीजेपी 29 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि एनपीएफ 26 सीटों पर, अन्य 4 सीटों पर कांग्रेस महज एक सीट पर आगे है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिपुरा और नगालैंड में पार्टी को मिली बढ़त पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
मेघालय में सरकार बनाने की कोशिशें शुरू हो गई है. खबरों के मुताबिक, एक तरफ जहां बीजेपी ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) से संपर्क किया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अहमद पटेल भी शिलॉन्ग के लिए रवाना हो गए हैं.
त्रिपुरा और नगालैंड के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को मिली बढ़त से कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
मेघालय में बीजेपी बहुमत की ओर काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. फिलहाल पार्टी ने 29 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं एनपीएफ 26 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस अब भी एक सीट पर ही बढ़त बना पाई है.
ये भी पढ़ें- त्रिपुरा चुनाव रिजल्ट LIVE: शून्य से शिखर की ओर बीजेपी
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजु ने दावा किया कि बीजेपी त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड तीनों राज्यों में सरकार बनाएगी.
नगालैंड में बीजेपी बहुमत की ओर काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. बीजेपी ने 30 सीटों पर बढ़त बना ली है.
मेघालय में कांग्रेस फिलहाल 21 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं नेशनल पीपुल्स पार्टी 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी 6 पर और अन्य 14 सीटों पर आगे है.
नगालैंड में काफी रोचक मुकाबला हो गया है. बीजेपी और एनपीएफ दोनों 27-27 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस एक सीट पर जबकि, अन्य दो सीट पर आगे हैं.
नगालैंड में एनपीएफ गठबंधन ने 30 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं बीजेपी गठबंधन फिलहाल 25 सीटों पर आगे है.
मेघालय में कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 11 सीटों पर आगे चल रही और बीजेपी 3 सीटों पर.
नगालैंड में बीजेपी गठबंधन 16 सीटों पर आगे चल रहा है.
मेघालय में कांग्रेस 8 सीटों पर आगे, एनपीपी 7 पर और बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य- 9 सीट पर आगे
नागालैंड में एनडीपीपी (बीजेपी) गठबंधन- 9 सीटों पर आगे चल रहा है.
शिलॉन्ग के पोलो ग्राउंड में काउंटिंग के बारे में जानने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी है.
शुरुआती रुझानों में नगालैंड में एनडीपीपी 9 सीटों पर आगे है.
मेघालय में शुरुआती रुझानों में एनपीपी गठबंधन और कांग्रेस में कांटे की टक्कड़ चल रही है. दोनों 7-7 सीटों पर आगे चल रही है.
नगालैंड में पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया है. बीजेपी एक सीट पर आगे चल रही है.
मेघालय और नगालैंड में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
पार्टी सीटें वोट प्रतिशत
कांग्रेस 29 34.78%
यूडीपी 8 17.11%
एचएसपीडीपी 4 4.17%
एनपीपी 2 8.81%
एनसीपी 2 1.84%
बीजेपी 0 1.27%
नगालैंड में बीजेपी ने पूर्व सीएम नीफियू रियो की एनडीपीपी से गठबंधन किया
नगालैंड में बीजेपी 20 और एनडीपीपी 40 सीटों पर लड़ी
नगालैंड में 1963 से तीन बार सरकार बनाने वाली कांग्रेस सिर्फ 18 सीटों पर लड़ी
नगालैंड में 75 परसेंट वोटिंग हुई
नगालैंड और मेघालय में भी वोटों की गिनती
नगालैंड में अभी बीजेपी के सिर्फ 1 सीट
मेघालय में भी बीजेपी को शून्य से आगे अपना खाता खोलना है
बीजेपी पहली बार त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में बड़ी ताकत के तौर पर उभरी
मेघालय में 10 सालों से कांग्रेस की सरकार
मेघालय में बीजेपी ने 47 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए
मुकुल संगमा इस वक्त मेघालय के मुख्यमंत्री
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
ये भी पढ़ें- त्रिपुरा में वोटों की गिनती जारी, बीजेपी-लेफ्ट में कांटे की टक्कर
ये भी पढ़ें- त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय चुनाव के नतीजे कल, क्या खिल पाएगा ‘कमल’?
पूर्वोत्तर राज्य में किसकी होगी जीत?
मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज
दोनों राज्यों में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे
विधानसभा की 60-60 सीटें हैं
कुछ कारणों से 59-59 सीटों पर मतदान हुआ
नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 03 Mar 2018,07:41 AM IST