मेंबर्स के लिए
lock close icon

विधानसभा चुनाव: नगालैंड में 75%, मेघालय में 67% वोटिंग

मेघायल और नगालैंड में 59 सीटों के लिए जारी है वोटिंग

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
विधानसभा चुनाव: मेघालय और नगालैंड में वोटिंग
i
विधानसभा चुनाव: मेघालय और नगालैंड में वोटिंग
(फोटो: PTI)

advertisement

विधानसभा चुनाव: मेघालय और नगालैंड में वोटिंग

  • नगालैंड 11 लाख वोटरों में से 75 फीसदी ने वोटिंग की
  • मेघालय में शाम चार बजे तक 67 फीसदी से अधिक वोटिंग दर्ज की गई
  • नगालैंड में झड़प की खबरें भी सामने आईं, एक शख्स की मौत

मंगलवार को नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव में 11 लाख वोटरों में से 75 फीसदी ने वोटिंग की. वहीं मेघालय में शाम चार बजे तक 67 फीसदी से अधिक वोटिंग दर्ज की गई. वोटिंग 4 बजे खत्म हो गई, लेकिन इसके बाद भी बूथ के बाहर लोग कतारों में देखे गए, ये हाल मेघालय और नगालैंड दोनों जगहों पर देखा गया.

बता दें कि नियम के मुताबिक मतदान का समय खत्म होने से पहले जो लोग मतदान के लिए कतार में आकर खड़े हो जाते हैं उन्हें मतदान का समय पूरा हो जाने के बाद भी वोट डालने दिया जाता है. मेघालय और नगालैंड में पिछले विधानसभा चुनाव से कम वोटिंग ही दर्ज की गई है. नगालैंड में पिछले विधानसभा चुनाव में 90 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है, मेघालय में 2013 में करीब 88 फीसदी मतदान हुआ था

1 बजे तक मेघालय में 27.75% और नगालैंड में 56% वोटिंग

पोलिंग बूथ के पास झड़प, 1 शख्स की मौत

नगालैंड में वोटिंग के दौरान झड़प की खबर है. इस झड़प में एक शख्स की मौत हो गई है और 2 लोग घायल हैं.

ये झड़प अकुलूटो में पोलिंग बूथ के पास नागा पीपुल फ्रंट (एनपीपी) और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव पार्टी (एनडीपीपी) कार्यकर्ताओं में हुई.

हालांकि, बताया जा रहा है कि इस झड़प से वोटिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है.

नगालैंड में अब तक 38% वोटिंग

सुबह 11 बजे तक नगालैंड में 38% वोटिंग हो चुकी है. वहीं, मेघालय में 20% मतदान हुआ है.

मेघालय के गवर्नर ने वोट डाला

शिलॉन्ग में मेघालय के गवर्नर गंगा प्रसाद ने वोट डाला.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वोटिंग जारी

सुबह 9:30 बजे तक नगालैंड में 17 फीसदी और मेघालय में 22 फीसदी वोटिंग हुई.

वोटिंग के दौरान नगालैंड के तिजित में धमाका

नगालैंड के तिजित जिले में एक पोलिंग बूथ पर धमाका हुआ है. नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अभिजीत सिन्हा ने बताया कि मोन जिले के तिजित गांव के मतदान केंद्र पर चुनाव शुरू होने से करीब एक घंटा पहले एक विस्फोट हुआ था. उन्होंने कहा, ‘‘सुबह करीब पांच बजकर 45 मिनट पर मतदान केंद्र पर एक देसी बम फेंका गया. इसमें ग्रामीण परिषद का एक सदस्य यानलून मामूली रूप से घायल हो गया।'' बहरहाल इस केंद्र पर मतदान जारी है.

नगालैंड में वोटिंग के लिए लंबी कतारें

नगालैंड में वोटिंग बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ ) की 281 कंपनी के अलावा राज्य पुलिस बल को तैनात किया गया है.

नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने बताया कि नगालैंड के 2,156 मतदान केंद्रों में से 1100 को अति संवेदनशील, 530 को संवेदनशील और 526 को सामान्य घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों की देखरेख सीएपीएफ करेगा और राज्य पुलिस उसकी मदद करेगी.

नगालैंड में 11,76,432 मतदाताओं में से 5,97,281 पुरूष और 5,79,151 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. सैन्य सेवाओं में कार्यरत मतदाताओं की संख्या 5884 हैं. नगालैंड में चुनाव से पहले नगा राजनीतिक मुद्दे के समाधान की मांग कर रही नगालैंड ट्राइबल होहोज एंड सिविल ऑर्गनाइजेशन्स (सीसीएनटीएचसीओ) की कोर समिति ने ‘‘चुनाव नहीं'' का फरमान जारी किया था.

पीएम मोदी की जनता से अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय और नगालैंड की जनता से चुनावों में बढ़ चढ़कर वोट करने की अपील की है.

EVM में आई खराबी को ठीक किया गया

मेघालय के शिलॉन्ग नार्थ में मॉडल पोलिंग बूथ पर EVM में आई खराबी को ठीक कर लिया गया है. अब यहां मतदान जारी है.

कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच वोटिंग शुरू

दो पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 4 बजे तक चलेगी. नगालैंड के दूरदराज के जिलों में कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान तीन बजे खत्म हो जाएगा. दोनों राज्यों में 60-60 सदस्यीय विधानसभा हैं, लेकिन दोनों ही प्रदेशों में 59 सीटों के लिए मतदान होगा.

3 मार्च को आएंगे नतीजे

मेघालय में 18 फरवरी को ईस्ट गारो हिल्स जिले में एक आईईडी विस्फोट में राकांपा प्रत्याशी जोनाथन एन संगमा की मौत हो जाने की वजह से विलियमनगर सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया है. नगालैंड में एनडीपीपी प्रमुख नीफियू रियो को उत्तरी अंगामी द्वितीय विधानसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है.

मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा चुनाव के चुनाव नतीजे 3 मार्च को घोषित किए जाएंगे. दोनों राज्यों में चल रहा धुआंधार चुनाव प्रचार रविवार शाम थम गया था. असम, मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश में सरकार बनाने से उत्साहित बीजेपी अब नगालैंड और मेघालय में अपने पांव पसारने की कोशिश कर रही है.

कांग्रेस-बीजेपी में कड़ी टक्कर

कांग्रेस के लिए मेघालय में मिलने वाले चुनाव के परिणाम महत्वपूर्ण रहेंगे, क्योंकि इस राज्य में वह बीते दस साल से सत्ता पर है. बीजेपी नगालैंड और मेघालय को अपने पाले में डालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. राजनीतिक पर्यवेक्षक पूर्वोत्तर राज्यों में सरकार बनाने की बीजेपी की कोशिश पर उत्सुकता से नजर बनाए हुए हैं. वैसे भी पूर्वोत्तर कांग्रेस का गढ़ रहा है और परंपरागत रूप से बीजेपी यहां हाशिये पर ही रही है.

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें. )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 27 Feb 2018,07:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT