advertisement
उत्तर प्रदेश के ओरैया में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है. मजदूरों की मौत के बाद विपक्ष के नेताओं ने सरकार पर सवाल उठाया है. उत्तर प्रदेश के दो पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती ने हादसे पर दुख जताते हुए सरकार पर हमला बोला है.
अखिलेश यादव ने इस हादसे को हत्या तक करार दे दिया.
वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी इस हादसे पर खेद जताते हुए यूपी सरकार पर हमला बोला है-
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस हादसे पर खेद जताया है-
बता दें कि शनिवार सुबह 3.30 बजे औरेया में मजदूरों से भरी एक डीसीएम को ट्रक को टक्कर मार दी. जिसमें 24 मजदूरों की मौत हो गई है और कई मजदूर अब भी घायल हैं. सीएम योगी ने इस हादसे के जांच के आदेश दिए हैं.
देश में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन का सबसे बुरा असर मजदूरों पर पड़ा है. देश के अलग राज्यों में फंसे मजदूर अपने घर जाने के लिए जो साधन मिल रहा है उसी से निकल पड़ रहे हैं, जिसका नतीजा ये हो रहा है कि आए दिन मजदूरों के साथ हादसे की खबरें आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- UP:सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत,CM ने दिए जांच के आदेश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 16 May 2020,09:40 AM IST