advertisement
पश्चिम बंगाल के जादवपुर से तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) ने अपने पद को छोड़ने की घोषणा की है. उन्होंने अपना इस्तीफा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को सौंप दिया है. हालांकि उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं हुआ है.
जादवपुर से सांसद मिमी का कहना है कि स्थानीय तृणमूल नेतृत्व के साथ उनके मतभेद हैं, उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह मुद्दों का ध्यान रखेंगी.
मिमी ने हाल ही में दो संसदीय समितियों - संसद की औद्योगिक मामलों की स्थायी समिति और केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की संयुक्त समिति - से इस्तीफा दे दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मिमी ने कहा है, “मुझे जो कुछ भी कहना था, मैंने दीदी (ममता बनर्जी) को बता दिया है. कई लोग कहते हैं कि मैं ऐसा इसलिए कर रही हूं कि मुझे आगामी चुनाव में टिकट मिले लेकिन यह सच नहीं है. मेरा मानना है कि राजनीति मेरे लिए नहीं है.”
मिमी चक्रवर्ती ने 2012 में फिल्म 'चैंपियन' से करियर की शुरुआत की थी. वह बंगाल की एक लोकप्रिय और सफल फिल्मस्टार (अभिनेत्री) हैं. उनको पश्चिम बंगाल के जादवपुर से TMC ने लोकसभा का उम्मीदवार बनाया. वह 2019 में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर जादवपुर से जीत के आईं. उन्होंने बीजेपी नेता अनुपम हाजरा को लगभग 2 लाख 95 हजार वोटों के भारी मार्जिन से हराया. वहीं सीपीएम के विकास रंजन भट्टाचार्य तीसरे स्थान पर रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined