मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 MNS नेता ने ड्राइवर से लगवाई उठक-बैठक, गलती भी नहीं मानी

MNS नेता ने ड्राइवर से लगवाई उठक-बैठक, गलती भी नहीं मानी

MNS नेता नितिन ने इसका वीडियो बनाया और अपने फेसबुक टाइमलाइन पर शेयर भी किया

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
MNS के नेता ने ड्राइवर से लगवाई उठक-बैठक
i
MNS के नेता ने ड्राइवर से लगवाई उठक-बैठक
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

मुंबई में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेताओं की गुंडागर्दी फिर देखने को मिली है. पार्टी के नेता नितिन नंदगांवकर मुंबई एयरपोर्ट पर एक टैक्सी ड्राइवर को धमकाते और कान पकड़कर उठक बैठक कराते नजर आए. इतना ही नहीं नितिन ने इसका वीडियो बनाया और अपने फेसबुक टाइमलाइन पर शेयर भी किया.

ड्राइवर की 'गलती' ये थी कि वो यूनिफॉर्म में नहीं आया था. अब नेताजी को इस बात पर गुस्सा आ गया. फिर क्या था गालियों के बौछार के साथ ड्राइवर को धमकाया गया. पूरी मुंबई का ठेकेदार बनने की कोशिश में नितिन ने उस ड्राइवर को मुंबई एयरपोर्ट के आसपास नजर नहीं आने के लिए भी कहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जो सही लगा वो ही किया: नितिन

एमएनएस के नेता से जब इस बारे में सफाई मांगी गई तो उन्हें इसमें कुछ गलत नहीं लगा. नितिन ने कहा कि जैसा मैंने सही समझा वैसा ही किया. बता दें कि नितिन नंदगांवकर ऐसे कई वीडियो बनाकर अपने फेसबुक टाइमलाइन पर शेयर करते हैं. एक वीडियो में वो कुछ टैक्सी ड्राइवरों को धमकी के अंदाज में समझाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही 'हाथ काटने' तक की बात किए जा रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि ऐसे वीडियो वो खुलकर पब्लिक प्रोफाइल पर डालते हैं लेकिन उन्हें समझाने या कानून बताने वाला शायद कोई नहीं हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT