advertisement
देश में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर सोमवार को लोकसभा में विपक्ष ने सरकार को घेरा. लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि आजादी के 70 सालों में ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुईं.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “धर्म के नाम पर, गाय के नाम पर, गोरक्षा के नाम पर ऐसी घटना किसी देश में नहीं हुई हैं जो इस देश में हो रही हैं. यहां तक कि जिस दिन पीएम मोदी ने मॉब लिंचिंंग पर बोला था उस दिन भी भीड़ ने एक आदमी को मार दिया.”
लोकसभा में सोमवार को नियम 193 के तहत मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर चर्चा हो रही है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा में ट्रैन में भीड़ का शिकार हुए जुनैद की हत्या का मामला भी उठाया.
झारखण्ड और मध्यप्रदेश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि झारखंड और मध्य प्रदेश लिंचिंग सेंटर बन गए हैं. मॉब लिंचिंग की घटनाओं के पीछे बजरंग दल, वीएचपी और गो रक्षक हैं. और यह सब किसी न किसी तरह बीजेपी से जुड़े हैं. यहां तक इन लोगों का बीजेपी के नेता समर्थन करते हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार ने इन मुद्दों पर अब तक क्या कार्रवाई की है यह भी जानने की कोशिश की. खड़गे ने सरकार से पूछा कि वो बताएं कि उन्होंने कितने गोरक्षकों पर केस किए, कितनों को गिरफ्तार किया है? क्या ऐक्शन लिया है?
वहीं, बीजेपी के ओर से सांसद निशिकांत ने कहा कि खड़गे जिन मामलों की बात कर रहे हैं वे सभी कोर्ट में हैं. ऐसे में उन घटनाओं को यहां नहीं उठाया जाना चाहिए. इस बात को यहां करने का क्या मतलब है?
बीजेपी एमपी हुकुमदेव नारायण ने भी विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कश्मीर में डीएसपी अयूब पंडित को जिस भीड़ ने मारा उसकी बात क्यों नहीं होती है? साथ ही जुनैद की मौत ट्रैन में सीट को लेकर हुई थी फिर उसे धर्म से क्यों जोड़ा जा रहा है. और केरल का क्या? जहां आरएसएस के एक नेता की हत्या कर दी गई?
यह भी पढ़ें: जुनैद: भीड़ के ‘अंधे कानून’ का शिकार
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined