मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नारायण राणे: 15 साल में चार पार्टियां, अब मोदी सरकार में बनाए गए MSME मंत्री

नारायण राणे: 15 साल में चार पार्टियां, अब मोदी सरकार में बनाए गए MSME मंत्री

15 सालों में चार पार्टियों के साथ रहने वाले Narayan Rane अब मोदी कैबिनेट में अहम पद संभालेंगे.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>नारायण राणे</p></div>
i

नारायण राणे

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल (Modi Govt) में आज नए मंत्रियों की एंट्री हो चुकी है. महाराष्ट्र के दिग्गज नेता नारायण राणे को MSME मंत्रालय दिया गया है.

कौन हैं नारायण राणे?

महाराष्ट्र के दिग्गज नेताओं में से एक नारायण राणे ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत शिवसेना के साथ की थी. शिवसेना में राणे का कद बढ़ता गया और 1999 में जब मनोहर जोशी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से हटे, तो ये जिम्मेदारी राणे को सौंपी गई. राणे को खुद बालासाहेब ठाकरे का समर्थन प्राप्त था. करीब 9 महीने तक इस पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद उनके और उद्धव ठाकरे के बीच खींचतान होने लगी.

अगले विधानसभा चुनावों में बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा और राणे सदन में विपक्ष के नेता बन गए. ये दरार कुछ सालों में इतनी बढ़ गई कि साल 2005 में शिवसेना ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

थामा कांग्रेस का हाथ

शिवसेना से निकाले जाने के बाद राणे ने कांग्रेस का दामन थामा और उन्हें रेवेन्यू मंत्री बनाया गया. 2008 मुंबई हमलों के बाद, विलासराव देशमुख ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अशोक चव्हाण को सीएम बनाया गया.

मुख्यमंत्री नहीं बनने से नाराज राणे ने इस दौरान खूब बयानबाजी की, जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें छह साल के लिए निलंबित कर दिया. तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने के बाद उनपर लगा निलंबन हटाया गया. इसके बाद राणे को इंडस्ट्री मंत्रालय का भार सौंपा गया. सितंबर 2017 में अपनी पार्टी बनाने के लिए राणे ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.

बनाई नई पार्टी

कांग्रेस से इस्तीफा देने के एक महीने बाद ही, अक्टूबर 2017 में राणे ने अपनी पार्टी महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष का ऐलान किया. 2018 में उन्होंने बीजेपी के लिए अपना सपोर्ट जाहिर किया.

क्यों बनाया मंत्री?

15 सालों में ये चौथी बार था जब नारायण राणे नई पार्टी के साथ जुड़े. अक्टूबर 2019 में राणे आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल हुए और उनकी पार्टी का भी बीजेपी में विलय हो गया. 15 सालों में चार पार्टियों के साथ रहने वाले नारायण राणे को मोदी कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी मिली है. नारायण राणे को मंत्री बनाने का सबसे बड़ा असर महाराष्ट्र की सियासत में होगा. राणे के जरिए महाराष्ट्र की जनता के बीच संदेश. साथ ही इस फैसले का सीधा असर शिवसेना और बीजेपी के रिश्तो पर पड़ेगा. राणे ने शिवसेना छोड़ने के बाद लगातार ठाकरे परिवार पर हमला बोला है और उद्धव और आदित्य ठाकरे को निशाना बनाते रहे हैं.

नारायण राणे की खासियत

नारायण राणे कई बार मंत्री रह चुके हैं, उनके लिए सरकार और नौकरशाहों के साथ तालमेल की समझ भी है. राणे कोंकण के रहने वाले हैं. महाराष्ट्र का कोंकण क्षेत्र शिवसेना का गढ़ है, ऐसे राणे के जरिए बीजेपी ये बताना चाहेगी कि कोंकण की फिक्र मोदी सरकार को है, इसलिए उनके इलाके के नेता को मंत्री बनाया गया है.

इसके अलावा अगले साल होने वाले बीएमसी चुनाव में भी वो बीजेपी के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. राणे मराठा समुदाय से हैं तो मराठा समुदाय के बीच भी संदेश देने के लिए राणे कागर साबित हो सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT