advertisement
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में 7 जुलाई को बड़े स्तर पर बदलाव और विस्तार (Modi Cabinet reshuffle) देखने को मिला है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश के कई नेताओं ने भी मंत्री के तौर पर शपथ ली है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि केंद्र और यूपी, दोनों में सत्तारूढ़ बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की चुनावी रणनीति को ध्यान में रखते हुए राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों और वर्गों के नेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया है.
पूर्वांचल
अनुप्रिया पटेल: बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनको वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री बनाया गया है. वह मिर्जापुर से सांसद हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के कुर्मी समाज से आने वाली पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली पहली सरकार में भी मंत्री रह चुकी हैं.
पंकज चौधरी: महाराजगंज से लोकसभा सांसद हैं. उनको वित्त राज्य मंत्री बनाया गया है. वह छठी बार सांसद बने हैं. चौधरी गोरखपुर के डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं.
बुंदेलखंड
भानु प्रताप सिंह वर्मा: जालौन से लोकसभा सांसद हैं. उनको MSME मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. सांसद के तौर पर यह उनका 5वां कार्यकाल है. वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के भी सदस्य रह चुके हैं.
ब्रज क्षेत्र
सत्यपाल सिंह बघेल: आगरा से लोकसभा सांसद हैं. उनको कानून और न्याय राज्य मंत्री बनाया गया है. सांसद के तौर पर यह उनका 5वां कार्यकाल है. वह उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.
अवध क्षेत्र
कौशल किशोर: मोहनलालगंज से लोकसभा सांसद हैं. उनको हाउसिंग और शहरी मामलों का राज्य मंत्री बनाया गया है. वह दूसरी बार सांसद बने हैं. इससे पहले वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के भी सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने यूपी सरकार में राज्य मंत्री की भी भूमिका निभाई है.
अजय कुमार मिश्रा: खीरी से लोकसभा सांसद हैं. उनको गृह राज्य मंत्री बनाया गया है. सांसद के तौर पर यह उनका दूसरा कार्यकाल है. वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के भी सदस्य रह चुके हैं.
रुहेलखंड
बीएल वर्मा: राज्यसभा सांसद हैं. उनको को-ऑपरेशन और नॉर्थ ईस्टर्न रीजन के विकास का राज्य मंत्री बनाया गया है. सांसद के तौर पर यह उनका पहला कार्यकाल है.
कैबिनेट की लिस्ट आने से ठीक पहले निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद 'खफा' नजर आए. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, उन्होंने कहा, ''2019 में हमने बीजेपी के साथ 40 सीटें जीती थीं. अगर अनुप्रिया पटेल को कैबिनेट में सीट मिल सकती है तो निषाद को भी जगह मिलनी चाहिए.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Jul 2021,05:40 PM IST