Home News Politics मोदी@3: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
मोदी@3: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
तीन साल में इस सरकार पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं हैं: अमित शाह
शादाब मोइज़ी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
अमित शाह (फोटो: PTI)
null
✕
advertisement
आज से ठीक 3 साल पहले 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे. और अब मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने की खुशी में बीजेपी दैश भर में मोदी फेस्ट मना रही है. इसी मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार की कई उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देश में हो रहे घोटालों के बाद मोदी जी के नेतृत्व में एक नई सरकार बनती है और 3 साल में उस पर एक भी दाग नहीं लगा, ये अपने आप में बहुत ही बड़ी बात है.
मोदी सरकार के 3 साल पर अमित शाह की 10 बातें
इस सरकार के आने के बाद जनता का सरकार में आत्मविकास बढ़ा है
मोदी सरकार ने परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति के इस तीनों नासूरों को उखाड़ कर फेका है
तीन साल में इस सरकार पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं हैं
मोदी सरकार ने देश के गौरव को दुनिया में स्थापित किया
कठोरता से नोटबंदी का फैसला लिया गया, मोदी सरकार ने काले धन के खिलाफ कड़ा कदम उठाया
भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करके अपनी क्षमता का परिचय दिया और प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीतिक इच्छाशक्ति का
देश के करोड़ों रिटायर्ड जवान की 40 साल से चल रही वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरा किया
जीएसटी को लागू कर बहुत बड़ा काम किया है. इससे एक देश-एक टैक्स का रास्ता साफ होगा
काले धन को रोकने के लिए नोटेबंदी का बड़ा कदम उठाया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)