advertisement
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर सभी मोर्चों पर नाकाम रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसान और नौजवान परेशान हैं, साथ ही दलितों और अल्पसंख्यकों में असुरक्षा का माहौल है.
मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल की बुक 'शेड्स ऑफ ट्रुथ' की लॉन्चिंग के मौके पर बोल रहे थे.
मनमोहन सिंह ने सिब्बल की बुक ‘शेड्स ऑफ ट्रूथ’ की तारीफ करते हुए कहा, ''यह बुक बहुत अच्छी तरह शोध करने के बाद लिखी गई है. यह मोदी सरकार का समग्र विश्लेषण है. यह सरकार की नाकामियां बताती है. ये बताती है कि इस सरकार ने जो वादे किए, पूरे नहीं किए गए.''
मनमोहन ने सरकार पर विदेश नीति के मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ोसियों के साथ हमारे संबंध खराब हुए हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ''शैक्षणिक आजादी पर अंकुश लगाया जा रहा है. विश्वविद्यालयों के माहौल को खराब किया जा रहा है.'' उन्होंने कहा कि देश को वैकल्पिक विमर्श पर गौर करने और अपनाने की जरूरत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined