मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शाह को कांग्रेस का जवाब, ‘मोदी सरकार गेम चेंजर नहीं, नेम चेंजर’

शाह को कांग्रेस का जवाब, ‘मोदी सरकार गेम चेंजर नहीं, नेम चेंजर’

कांग्रेैस ने बीजेपी पर देश में नफरत और सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया 

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
कांग्रेस ने संसद में मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए 
i
कांग्रेस ने संसद में मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए 
(फोटो: PTI)

advertisement

रोजगार, सीमाओं और महिलाओं की सुरक्षा, सामाजिक सदभाव, कूटनीति सहित तमाम मोर्चों पर एनडीए सरकार के नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने कहा कि उसे नया इंडिया नहीं चाहिए और वह चाहती है कि पुराना भारत ही लौटा दिया जाए, जहां सामाजिक और सांप्रदायिक सदभाव हो.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस सरकार ने समाज को विभिन्न हिस्सों में बांट दिया है. सरकार ने पहले विपक्ष की पार्टियों को बांट दिया और फिर शिया और सुन्नी में विभाजन कर दिया गया है. अब परिवारों को बांटने की कोशिश कर रही है. सरकार के ‘न्यू इंडिया’ नारे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इस नए भारत के बदले हमें पुराना भारत ही लौटा दिया जाए.

आजाद ने कहा, हमें महात्मा गांधी का भारत चाहिए, जहां हिंदू और मुस्लिम एक दूसरे के लिए खून दें और जहां लोगों में डर तथा खौफ नहीं हो. उन्होंने कहा कि नेताओं को फोन टेपिंग का भी डर है. उन्होंने छोटी -छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म की कई घटनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि सरकार ने इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.

मोदी सरकार री-पैकेजिंग में माहिर

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए आजाद ने सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि यह सरकार ‘‘गेम चेंजर नहीं बल्कि नेम चेंजर'' है. उन्होंने कहा कि यह सरकार ‘री-पैकेजिंग' में माहिर है और पुरानी योजनाओं का ही नाम बदल कर उन्हें अपनी नई योजनाएं बता रही है. भाजपा का उपहास करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह सत्ता में नहीं भी रही और दुनिया में कहीं भी री-पैकेजिंग का ठेका निकलेगा तो निश्चिचत तौर पर भाजपा को ही मिलेगी.

उन्होंने कहा कि जन धन योजना इस सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रही है और उसका कहना है कि इस योजना के तहत 31 करोड़ खाते खोले गए. उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि 24 करोड़ से ज्यादा खाते यूपीए कार्यकाल में ही खोले गए थे और इस सरकार के समय सिर्फ करीब सात करोड़ खाते ही खुले.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्यों बढ़ रही है पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतें?

डीजल, पेट्रोल और गैस की कीमतों का जिक्र करते हुए आजाद ने कहा कि यूपीए सरकार में गैस की कीमतों में 10 रुपये की वृद्धि होने पर भारत-बंद का आयोजन किया जाता था लेकिन इस सरकार ने कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी के बाद भी उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं दिया. शौचालयों का जिक्र करते हुए उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट का जिक्र किया और कहा कि बड़ी संख्या में शौचालय चालू नहीं है और पानी की कमी जैसी कई समस्याओं की ओर ध्यान ही नहीं दिया गया. बजट में प्रस्तावित मेडिकल बीमा पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ बीमा कंपनियों को ही फायदा होगा और मरीज नुकसान में रहेंगे.

आजाद ने कहा, इस सरकार की बुनियाद जिसके आधार पर बनी, उनमें 2-जी मुद्दे की अहम भूमिका थी और सैंकड़ों सभाओं में तत्कालीन यूपीए सरकार को काफी भ्रष्ट बताया गया. लेकिन अब सीबीआई अदालत ने उसी 2-जी मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है.

अब तक की सबसे कमजोर सरकार

वंशवाद मुद्दे को लेकर भाजपा की ओर से कांग्रेस पर निशाना साधे जाने का जिक्र करते हुए आजाद ने कहा कि जिस परिवार की बात की जा रही है, उसका कोई सदस्य पिछले 29-30 साल से प्रधानमंत्री तो क्या, मंत्री भी नहीं रहा है. तीन तलाक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हम इसका समर्थन करते हैं लेकिन इसे अपराध घोषित करने के खिलाफ हैं. इसे अपराध घोषित कर देने के कारण पति को जब जेल हो जाएगी तो उसके परिवार की देखभाल कौन करेगा. उन्होंने कहा यह अब तक की सबसे कमजोर सरकार है.

तुष्टीकरण के भाजपा के आरोप पर आजाद ने कहा कि अब दूसरे तरीके से तुष्टीकरण हो रहा है जहां हर ठेका व अन्य काम एक ही पार्टी के आदमी को मिलेगा. हर गरीब के खाते में 15 लाख रूपए और हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के भाजपा के वायदों का जिक्र करते हुए आजाद ने कहा कि अब 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात की जा रही है. उन्होंने इसे किसानों के लिए एक और लॉलीपॉप कहा.

इनपुट : भाषा

ये भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस की धाकड़ जीत की वजह कहीं ये तो नहीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT