मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019HRD मिनिस्ट्री से जोड़े जाएं छात्रों के सोशल मीडिया अकाउंट:केंद्र

HRD मिनिस्ट्री से जोड़े जाएं छात्रों के सोशल मीडिया अकाउंट:केंद्र

इस फैसले के आने के बाद से ही शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच ये चर्चा शुरू हो गई है

मेघनाद बोस
पॉलिटिक्स
Updated:
इस फैसले के आने के बाद से ही शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच ये चर्चा शुरू हो गई है
i
इस फैसले के आने के बाद से ही शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच ये चर्चा शुरू हो गई है
(फोटो: Meghnad Bose/The Quint)

advertisement

मोदी सरकार 2.0 में एक ऐसा फैसला लिया गया है जो विवाद खड़ा कर सकता है. दरअसल मानव संसाधन विकास (HRD) मिनिस्ट्री ने उच्च शिक्षण संस्थानों को सोशल मीडिया को लेकर कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनमें कहा गया है कि इंस्टीट्यूट्स सभी स्टूडेंट्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स (इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक) को इंस्टीट्यूट्स और HRD मिनिस्ट्री के सोशल मीडिया अकाउंट्स के साथ जोड़ें.

सरकार के इस कदम को लेकर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या सरकार अब स्टूडेंट्स की सोशल मीडिया गतिविधियों पर निगरानी रखेगी?

इस मामले पर जेएनयू की प्रोफेसर आएशा किदवई ने क्विंट से कहा, ‘‘ये काफी हास्यास्पद है और इससे साफ पता चलता है कि सरकार अब छात्रों की निजी जिंदगी में तांक झांक करने की कोशिश कर रही है.’’

हालांकि, क्विंट के सवालों के जवाब में HRD मिनिस्ट्री ने साफ किया है कि स्टूडेंट्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स को जोड़ने का कदम अनिवार्य नहीं होगा. मिनिस्ट्री ने कहा, ‘’यह अनिवार्य नहीं है. अगर वे (स्टूडेंट्स) चाहें तो उन्हें (अपने अकाउंट्स की) जानकारी देने की जरूरत नहीं है.’’

क्विंट को HRD मिनिस्ट्री के उस लेटर की कॉपी मिली है, जिसमें दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

(फोटो: The Quint)मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देशों की कॉपी

लेटर में क्या लिखा है?

लेटर में सभी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस के लिए कुछ दिशानिर्देश हैं. इसमें लिखा है कि ये तय किया गया था कि सभी संस्थान ऐसे लोगों को चुनेंगे जो सोशल मीडिया चैम्पियंस कहलाएंगे. इन सोशल मीडिया चैम्पियंस का काम होगा की ये सभी यूनिवर्सिटी की पॉजिटिव बातों का प्रचार करेंगे. ये लोग फैकल्टी या नॉन फैकल्टी में से हो सकते हैं. इन सोशल मीडिया चैम्पियंस को करना क्या होगा, इसके लिए कुल 5 प्वाइंट लिखे गए हैं.

  • शिक्षण संस्थान का फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना और ऑपरेट कराना
  • इन सब अकाउंट्स को मानव संसाधन विकास मंत्रालय और दूसरे उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ कनेक्ट करना
  • सभी स्टूडेंट्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स (फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम) को इंस्टीट्यूट और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ कनेक्ट करना
  • हर हफ्ते सोशल मीडिया पर संस्थान से जुड़ी एक की पॉजिटिव स्टोरी (इवेंट/अचीवमेंट) को शेयर करना
  • दूसरे शिक्षण संस्थानों की पॉजिटिव स्टोरी को रीट्वीट और शेयर करना ताकि शिक्षक और स्टूडेंट उनसे सीख ले सकें.

सभी इंस्टीट्यूट्स को उनके सोशल मीडिया चैम्पियन की जानकारी देने के लिए 31 जुलाई 2019 तक का समय दिया गया है. इसमें नाम, पद, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और ट्विटर अकाउंट का लिंक शामिल है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्विंट के सवालों पर HRD मिनिस्ट्री के जवाब

क्विंट: स्टूडेंट्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स को HRD मिनिस्ट्री के सोशल मीडिया अकाउंट्स से जोड़ने का मकसद क्या है?

HRD मिनिस्ट्री: यह अच्छे कामों को साझा करने और श्रेष्ठ प्रदर्शनों के जरिए एक दूसरे को प्रेरित करने के लिए है.

क्विंट: अगर स्टूडेंट्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को कॉलेज या HRD मिनिस्ट्री के सोशल मीडिया अकाउंट्स से जोड़ने से इनकार कर दें, तो ऐसे में सरकार की क्या योजना है? क्या ऐसे स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी?

HRD मिनिस्ट्री: यह अनिवार्य नहीं है. अगर वे (स्टूडेंट्स) चाहें तो उन्हें (अपने अकाउंट्स की) जानकारी देने की जरूरत नहीं है.

क्विंट: इस बात की क्या गारंटी है कि इस कदम से सरकार (स्टूडेंट्स की) निगरानी नहीं करेगी?

HRD मिनिस्ट्री: यह महज अच्छी खबरों को साझा करने के लिए है. कोई भी जो यह समझता है कि सोशल मीडिया किस तरह से काम करता है, वो जानता है कि ट्विटर हैंडल की जानकारी देने भर से अकाउंट्स को एक्सेस नहीं किया जा सकता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 08 Jul 2019,09:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT