advertisement
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को बड़ा झटका लगा है. उनके तीनों विधायकों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. मुकेश सहनी की पार्टी के तीनों विधायक राजू सिंह, मिश्री लाल और सवर्णा सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को समर्थन का पत्र सौंपा है.
मालूम हो कि VIP के पास निर्वाचित प्रतिनिधियों के रूप में केवल यही तीन विधायक थे. पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी खुद विधान पार्षद हैं और उनका कार्यकाल कुछ ही हफ्तों में पूरा होने वाला है.
तीन विधायकों के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद बीजेपी बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी हो गयी है.
मुकेश सहनी और बीजेपी के बीच पिछले कई महीनों से खटपट चल रही थी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में VIP ने भी JDU की तरह बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन मुकेश सहनी के विपरीत यूपी में प्रचार करने न तो सीएम नीतीश कुमार गए और न ही JDU की तरफ से बीजेपी को आहत करने वाला कोई भी बड़ा बयान दिया गया.
अब मुजफ्फरपुर के बोचहा सीट पर होने जा रहे उप चुनाव को लेकर भी एनडीए में घमसान चल रहा है. जहां बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतारा तो वीआईपी ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है.
इस सवाल पर की JDU ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई है, मुकेश सहनी ने कहा कि JDU भी इस बात को समझ रही है कि हमारे साथ गलत हुआ है इस लिए वो अभी चुप है.
मुकेश सहनी के हाथों से तीनों विधायकों के निकल जाने के बाद बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी विधायक लखेन्द्र पासवान ने कहा कि जस करनी तस भरनी, हमने मुकेश सहनी को मंत्री बनाया लेकिन उन्होंने यूपी और बिहार में हमे ही नुकसान पहुंचाने का काम किया अब हम बिहार के सबसे बड़ी पार्टी हो गए है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Mar 2022,07:43 PM IST