advertisement
बंगाल विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी नेताओं का पार्टी छोड़ वापस टीएमसी में जाने का दौर शुरू है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे मुकुल रॉय (Mukul Roy) अब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. शुक्रवार को कोलकाता में टीएमसी के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद मुकुल रॉय और उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय ने वापसी का फैसला किया. बता दें कि रॉय बीजेपी में जाने से पहले तृणमूल कांग्रेस में महासचिव थे. वह 2017 में बीजेपी में शामिल हुए थे.
मुकुल रॉय ने ममता बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की. इस दौरान ममता ने कहा कि,
मुकुल रॉय के पार्टी छोड़ने के पीछे वजह सुवेंदु अधिकारी को आगे बढ़ाना माना जा रहा है. दरअसल, बीजेपी ने बंगाल में विपक्ष के नेता के रूप में मुकुल रॉय का नाम न बढ़ाकर टीएमसी से आए सुवेंदु अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी. जिसके बाद से ही मुकुल रॉय खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे थे.
मुकुल रॉय इस बार बीजेपी के टिकट पर नादिया जिले के कृष्णा नगर उत्तर सीट से चुनावी मैदान में थे. उन्होंने टीएमसी उम्मीदवार कौसानी मुखर्जी को हराया था. मुकुल रॉय यूपीए 2 सरकार में रेल मंत्री भी रह चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Jun 2021,04:42 PM IST