advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी.
मुलायम सिंह यादव के याद करते हुए मुनव्वर राणा ने ट्वीट कर लिखा...
मौत उस की है करे जिस का जमाना अफसोस,
यूं तो दुनिया में सभी आए हैं मरने के लिए.
नेता जी जब तक दुनिया रहेगी आप जिंदा रहेंगे.
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई पहुंच गया है.
मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश के बड़े नेता मुलायम सिंह यादव हमारे बीच नहीं रहे. वह हमेशा लोगों के लिए काम करते थे और जनता के बीच काफी लोकप्रिय थे. मैं उनके परिवार और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव एक ऐसे नेता थे जिन्होंने गरीबों से जुड़कर अपनी जिंदगी गुजारी. अभी तक के जो भी नेता रहें उनमें से मुलायम जी एक बड़ा नाम थे. दिलचस्प बात यह है कि इतनी उम्र के बावजूद वे सदन में आते और हर वक्तव्य को सुनते समझते थे.
उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी का उत्तर प्रदेश के विकास में बड़ा योगदान रहा. वह सही मायनों में लोकतंत्र की आवाज थे, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. मेरी और कांग्रेस की तरफ से उनको श्रद्धांजलि, उनका जाना राजनीति में खाई है जिसका भरना मुश्किल है.
मुलायम सिंह यादव के निधन पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुलायम सिंह यादव एक वरिष्ठ नेता थे, जिनको हमने खोया है. वे हमेशा गरीबों के साथ थे, पिछड़े हुए लोगों के लिए वे एक मसीहा थे. वे अच्छे व्यक्तित्व वाले इंसान थे.
दिवंगत मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार के सभी दलों के नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
बता दें दि पिछले दिनों अचानक तबीयत बिगड़ने पर मुलायम सिंह यादव को एक अक्टूबर को आईसीयू में शिफ्ट कराया गया था. उस वक्त सपा संरक्षक का ऑक्सीजन लेवर नीचे आने लगा था. इसके अलावा उन्हें यूरिन संक्रमण, चेस्ट इंफेक्शन और सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी. गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में डॉक्टरों का पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था. उन्हें 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. मुलायम सिंह यादव ने सोमवार की सुबह 8.16 बजे आखिरी सांस ली.
इसके अलावा यूपी की योगी सरकार ने पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिनों के राजकीय शोक का एलान किया है.
मुलायम सिंह यादव पर SP के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि नेता जी भले हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका संघर्ष, विचार हमेशा हमारे बीच रहेगा. एसपी के लखनऊ मुख्यालय में पार्टी के झंडे को झुकाया गया है और एक शोक सभा भी की गई है. हमने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
मेदांता हॉस्पिटल से नेता जी का पार्थिव शरीर सैफई के लिए रवाना हुए अखिलेश यादव.
मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि हम लोग मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर पाकर काफी दुखी हैं और समाजवादी पार्टी उनके निधन पर शोक व्यक्त करती है. समाजवादी पार्टी उनकी आत्मा की शांति की कामना करती है, यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है.
सैफई के जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि, हमें सूचना मिली है कि नेता जी का अंतिम संस्कार यहां किया जाएगा. प्राथमिक व्यवस्था कि लिए पुलिस और प्रशासन की टीम यहां मौजूद हैं. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक हमें अंतिम संस्कार का समय कल दोपहर का दिया गया है.
आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि, "मुलायम सिंह यादव हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने देश में समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाया था. हमारे और उनके संबंध पारिवारिक हैं. उपमुख्यमंत्री उनके अंतिम संस्कार में जाएंगे. भगवान उनके परिवार को शक्ति दें."
मुलायम सिंह यादव के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि, "श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. समाजवादी विचारों की एक मुखर आवाज आज मौन हो गई. देश के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मुलायम सिंह जी का योगदान सदा अविस्मरणीय रहेगा. उससे कहीं ज्यादा, शोषितों और वंचितों के लिए उनका संघर्ष सदैव याद किया जाएगा. देश के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए जब भी जरूरत पड़ी, उनका साथ हमेशा कांग्रेस को मिला है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. उनके परिवार और समर्थकों के लिए यह अत्यंत दुख की घड़ी है. मेरी संवेदनाएं श्री अखिलेश यादव और उनके परिजनों के साथ है. दिवंगत आत्मा को नमन और भावभीनी श्रद्धांजली."
मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि, "नेता जी की तबियत का जायजा लेने कुछ दिन पहले लालू जी और मैं मेदांता अस्पताल गए थे. आज सुबह उनकी निधन की खबर मिली जिससे हम दुखी हैं. उनके जाने से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में क्षति हुई है. समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने में मुलायम सिंह यादव का अहम योगदान था. उनके साथ हमारे संबंध थे. उनके जाने से हमें काफी दुख है."
मुलायम सिंह यादव के निधन पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, "वह बड़े नेता थे. वह धर्मनिरपेक्ष नेता थे जिन्होंने पिछड़ी जातियों के लिए काम कर उन्हें सशक्त किया. उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ डटकर मुकाबाला किया. उन्होंने जिस तरह से हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को आगे बढ़ाया हमें उनसे सीखना चाहिए."
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने अखिलेश यादव को लिखा कि, "मुझे आपके पिता के निधन के बारे में पता चला, बहुत दुख हुआ. वह सम्मानीय नेता थे, हर पार्टी के नेता उनका सम्मान करते थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीब और पिछड़े समुदाय के लिए समर्पित कर दिया था."
मुलायम सिंह यादव के निधन पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी के निधन की खबर से आहत हूं. आज राजनीति के एक युग का अंत हो गया. सामाजिक न्याय और वंचितों के उत्थान के लिए हमेशा जीने वाले आदरणीय नेताजी सभी को सेवा और समर्पण की ज्योत देकर चले गए. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार तथा एसपी कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों को दुख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे."
मुलायम सिंह यादव के निधन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, "नेता जी सबके प्रिय थे, उन्होंने लंबा समय देश के लिए राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से अपना जीवन समर्पित किया. उत्तर प्रदेश और पूरे देश के लिए क्षति है. उनका आशीर्वाद हमेशा मुझे मिला. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और पूरे परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे."
मुलायम सिंह यादव के निधन पर RJD सांसद व नेता मनोज झा ने कहा कि, "आज एक युग का अंत हुआ है. एक ऐसा युग जिसने राजनीति को राजमहल से मुक्त कर सड़कों, गांवों तक ले गए. मैं समझता हूं कि इस क्षति की भरपाई कोई नहीं कर सकता... भगवान उनके परिवार, समर्थकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे."
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर बताया कि, "माननीय नेता जी हमारे बीच नहीं रहे. उनका पार्थिव शरीर 11 बजकर 30 मिनट पर मेदांता अस्पताल से यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा लखनऊ इक्स्प्रेसवे से होकर करहल कट से सैफई के लिए जाएगा. उनका अंतिम संस्कार कल 11 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे सैफई में होगा. अंतिम दर्शन के लिए आज माननीय नेता जी का शव उनके सैफई आवास पर रखा जाएगा और कल सैफई पंडाल में."
मुलायम सिंह यादव के निधन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि, "वह बड़े नेता थे जिसे देश को जरूरत थी. वह जमीन और लोगों से जुड़े नेता थे. वह संसद में ऐसी बातें बोलते थे जो हुकूमत सुन सकती थी. उन्होंने गरीबों को उठाने और उनकी बदहाली दूर करने के लिए अपनी जिंदगी दी."
Mulayam Singh Yadav: हेलीकॉप्टर में वो इंटरव्यू जिसने मुलायम के कई पहलू उजागर किए
आज से ठीक लगभग 26 साल पहले 1996 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान मैं (पत्रकार अजय बोस) उनके साथ उनके कैंपेन को कवर करने गया था. मैं उनके इंटरव्यू के साथ-साथ समकालीन भारतीय राजनीति के सबसे चतुर जननेताओं में से एक को चुनावी रंग में रंगा देखने भी आया था. कहने की जरूरत नहीं है कि मैं इस मौके को लेकर बहुत उत्साहित था........
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, "मुलायम जी का निधन बेहद दुखद है. उनका इलाज चल रहा था सब इस आस में थे कि वे वापस इलाज करवाकर लौटेंगे लेकिन यह खबर आई. राजनीतिक दृष्टि से यह एक युग का अंत है."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ ही देर में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचेंगे, जहां दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव ने आज अंतिम सांस ली.
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि, "मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे. आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई. वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएंगे. उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है. दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति शांति शांति."
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि, राजनीति में विरोधी होने के बावजूद मुलायम सिंह जी के सबसे अच्छे संबंध थे. जब भी उनसे भेंट होती तो वे बड़े खुले मन से अनेक विषयों पर बात करते. अनेक अवसरों पर उनसे हुई बातचीत मेरी स्मृति में सदैव तरोताजा रहेगी. दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि, श्री मुलायम सिंह यादव जी जमीन से जुड़े एक ऐसे नेता थे जिन्होंने कई दशकों तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रमुख भूमिका निभाई. अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने अनेक पदों पर काम किया और देश, समाज एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान दिया। उनका निधन बेहद पीड़ादायक है.
मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश में उनके पैतृक गांव सैफई में होगा, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यालय की तरफ से जानकारी दी गई.
उत्तर प्रदेश सरकार ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव का निधन हुआ. उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने पिता और पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के निधन की घोषणा की. उन्होंने लिखा कि, "मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे."
तमाम खबरों के लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 Oct 2022,10:39 AM IST