मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई हादसा: अलग-अलग पार्टियों के नेताओं ने कुछ ऐसे दी प्रतिक्रिया

मुंबई हादसा: अलग-अलग पार्टियों के नेताओं ने कुछ ऐसे दी प्रतिक्रिया

मुंबई फुट ओवर ब्रिज हादसे के बाद राजनितिक प्रतिक्रिया तेज हो गयी है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
मुंबई फुट ओवर ब्रिज हादसा: CM देवेंद्र फडणवीस ने दिया जांच का आदेश
i
मुंबई फुट ओवर ब्रिज हादसा: CM देवेंद्र फडणवीस ने दिया जांच का आदेश
(फोटो: PTI)

advertisement

दक्षिणी मुंबई में CST रेलवे स्टेशन के पास बृहस्पतिवार शाम फुटओवर ब्रिज का बड़ा हिस्सा ढह जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और 36 घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस पल का इस्तेमाल 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान अजमल कसाब ने किया था. तब से इस पुल को 'कसाब पुल' के नाम से जाना जाता है.

मुख्यमंत्री ने दिया हाई लेवल इन्क्वायरी के आदेश


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फुट ओवर ब्रिज हादसे को लेकर हाई लेवल इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं. सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस ओवर ब्रिज का अभी कुछ दिन पहले ही ऑडिट किया गया था. उसके बाद भी इस तरह का हादसा ऑडिट के ऊपर गंभीर सवाल खड़े करता है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही इस हादसे में मरने वाले और घायलों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया गया है. मरने वालों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार मुआवजे का ऐलान किया गया है.

दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई: मिलिंद देवरा

कांग्रेस के नेता मिलिंद देवरा ने मुंबई फुट ओवर ब्रिज हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. देवरा ने कहा कि यदि सरकार इस जनता में यह संदेश देना चाहती है कि ऐसा हादसा मुंबई वालों के साथ फिर से न हो, तो इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके लिए बीएमसी और राज्य सरकार जिम्मेदार है: वारिस पठान

AIMIM के विधायक वारिस पठान ने इस घटना के लिए राज्य सरकार और BMC को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस तरह के हादसे हुए हैं मगर सरकार फिर भी पुराने पुलों का मरम्मत नहीं करवा रही है. पठान ने कहा कि सरकार के पास 6000 करोड़ रुपया है मोन्यूमेंट बनाने के लिए मगर इतना पैसा नहीं है कि आम लोगों की सेफ्टी की परवाह कर सके.

ये पुल हमारे ज्यूरिडिक्शन में नहीं: अरविन्द सावंत

शिवसेना नेता अरविन्द सावंत ने घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने पत्रकारों को बताया की ये पुल रेलवे के अधीन है. बीएमसी इसके रिपेयरिंग का छोटा-मोटा काम करवा रही थी. उसी दौरान ये हादसा हो गया.

प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया

मुंबई में फुटओवर ब्रिज हादसे के बाद अब पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया है. पीएम ने कहा, ‘घायलों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. महाराष्ट्र सरकार हर संभव मदद मुहैया करवा रही है.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 14 Mar 2019,01:06 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT