advertisement
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी की हालत पर चिंता जताई. सोनिया ने बैठक में कहा कि चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.
वहीं सोनिया गांधी ने देश में कोविड के हालात को लेकर भी मोदी सरकार की आलोचना की और देश के हर नागरिक को वैक्सीन लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश के हालात कोरोना की वजह से बेहद खराब है, ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है कि हर नागरिक को मुफ्त में टीका लगाए.
इससे पहले भी सोनिया ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार की असमान टीकाकरण नीति लाखों दलितों, आदिवासियों, अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के साथ-साथ गरीबों और हाशिए पर रहने वालों को बाहर कर देगी. उन्होंने कहा था कि सरकार के स्वयं के सशक्त समूहों और कोविड के लिए राष्ट्रीय टास्क फोर्स ने मोदी सरकार को चेतावनी दी थी कि एक दूसरी लहर आ सकती है और इसे योजना बनाने और इसके लिए तैयार करने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें- असम के नए CM हिमंता बिस्वा के छात्र राजनीति से CM बनने तक का सफर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined