advertisement
हाल ही में केंद्रीय मंत्री बनाए गए महाराष्ट्र बीजेपी के नेता नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने मीडिया के सामने उद्धव ठाकरे को लेकर बयान दिया था कि वो अगर 15 अगस्त के मौके पर उनके पास होते तो उनके कान के नीचे लगाते. जिसके बाद शिवसेना नेताओं की शिकायत पर अलग-अलग मामले दर्ज हुए और गिरफ्तारी भी हुई. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है कि जब नारायण राणे अपने बिगड़े बोल को लेकर चर्चा में हैं, पहले भी कई बार वो ऐसे ही बयान दे चुके हैं.
हाल ही में नारायण राणे का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस दौरान भी वो सीएम उद्धव ठाकरे को लेकर ही बयान देते हुए नजर आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद नारायण राणे कोंकण में आई बाढ़ का दौरा करने गए थे. उसी समय सीएम उद्धव ठाकरे भी कोंकण के दौरे पर थे. राणे के दौरे में कोई भी स्थानीय अधिकारी मौजूद नहीं था.
इतना ही नहीं, उद्धव ठाकरे को लेकर नारायण राणे ने एक और विवादित बयान दिया था. जब महाराष्ट्र कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित था तो राणे ने कोविड मैनजेमेंट में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. राणे ने कहा था कि, "ये सीएम सफेद पैर का होगा इसीलिए राज्य में बाढ़, बारिश और कोरोना जैसी आपदा आ रही है. ये उद्धव नहीं बल्कि उध्वस्त ठाकरे है."
इसके अलावा नारायण राणे का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर भी सामने आया था, जब उन्होंने उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का नाम खुलकर उछाला था. राणे ने कहा था कि, "सुशांत और दिशा सालियान की मौत के पीछे आदित्य ठाकरे का हाथ है. उनकी वजह से दोनों की हत्या हुई है. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए."
बता दें कि नारायण राणे महाराष्ट्र के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. लेकिन पार्टी बदलने को लेकर वो हर बार चर्चा में रहे हैं. अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत शिवसेना और बाला साहेब ठाकरे के साथ करने के बाद उनकी उद्धव ठाकरे से खटपट शुरू हो गई. जिसके बाद आखिरकार उन्होंने शिवसेना छोड़कर कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया. लेकिन कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद नहीं मिला तो उन्होंने बगावत शुरू कर दी. पार्टी ने सस्पेंड भी किया. जिसके बाद उन्होंने 2017 में कांग्रेस को भी अलविदा कह दिया.
कांग्रेस छोड़ने के बाद राणे ने अपनी खुद की पार्टी महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष बनाने का ऐलान किया. लेकिन ये ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और कुछ ही महीने बाद 2018 में उन्होंने बीजेपी के लिए अपना समर्थन दिखाना शुरू कर दिया. आखिरकार उनकी पार्टी का विलय बीजेपी में हुआ और अब पार्टी ने उन्हें केंद्रीय मंत्री बना दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined