advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी के जोर से हंसने पर एक अजीब कमेंट कर दिया. मोदी ने कहा कि रामायण सीरियल खत्म होने के बाद उन्हें पहली बार ऐसी हंसी सुनाई दी है.
दरअसल, पीएम मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण से जुड़े धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे थे. उसी दौरान किसी बात पर कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी जोर से हंसने लगीं. इसके बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने रेणुका के हंसने पर उन्हें टोका और ऐसा न करने को कहा.
वेंकैया नायडू ने हिदायत दी कि प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं से कहा कि रेणुका चौधरी को इस तरह का व्यवहार न करने को कहा जाए, अन्यथा वे उन पर कार्रवाई करेंगे.
इस पर प्रधानमंत्री ने कहा:
पीएम मोदी की इस तीखी टिप्पणी के बाद सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच हंसी की लहर दौड़ गई. वहीं रेणुका चौधरी कुछ कहती दिखाई दीं, लेकिन उनकी आवाज ठहाकों में गुम हो गई.
पीएम मोदी की टिप्पणी पर रेणुका चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. रेणुका ने कहा:
इस पूरे घटनाक्रम पर टीका-टिप्पणियों का दौर अब तक जारी है.
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Feb 2018,06:18 PM IST