मेंबर्स के लिए
lock close icon

मोदी शपथ: 48 साल बाद देश को मिला इतना पावरफुल पीएम

सरकार और पार्टी से लेकर विपक्ष तक मोदी ही ‘सर्वशक्तिमान’ हैं

संतोष कुमार
पॉलिटिक्स
Updated:
PM Modi is Powerful PM of India: लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते पीएम मोदी
i
PM Modi is Powerful PM of India: लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते पीएम मोदी
(फोटोः PIB)

advertisement

गुरुवार शाम को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में जब नरेंद्र मोदी दूसरी बार पीएम पद की शपथ ली तो देश के लिए ऐतिहासिक क्षण था. शपथ लेने के साथ ही नरेंद्र मोदी नया रिकॉर्ड बनाया. मौजूदा पीढ़ी ने पहली बार इतना ताकतवर पीएम देखा है. आज सरकार और पार्टी से लेकर विपक्ष तक मोदी ही ‘सर्वशक्तिमान’ हैं . देश की जनता के बीच तो उनकी कल्ट इमेज है. चुनाव नतीजे में जो सांसद चुन कर आए हैं, उन पर गौर करें तो पता चलेगा कि नरेंद्र मोदी को कहीं से कोई चुनौती नहीं है.

303 में से 131 सांसद नए

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 में 303 सीटें हासिल की हैं, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इनमें से 131 सांसद पहली बार चुन कर आए हैं. कोई बैंक अफसर बनने की तैयारी कर रही थी और सांसद चुन ली गई तो कोई नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ी और सांसद बन गई. कोई 28 साल का युवा सांसद. कोई रिटायर क्रिकेटर था तो कोई भोजपुरी स्टार. उन राज्यों से भी भारी तादाद में बीजेपी के सांसद चुन कर आए जहां पिछले ही साल सरकार गिरी थी. इन सबकी जीत के पीछे मोदी नाम की ताकत थी. अब जब ये चुनकर संसद में आए हैं तो जरूर अपने नेता की हर बात को फॉलो करना चाहेंगे. ऐसे और इतनी संख्या में ‘आज्ञाकारी’ सांसद किसी पार्टी लीडर को अर्से बाद मिले हैं.

पार्टी के अंदर नमो-नमो

पीएम मोदी की पहली पारी में भी पार्टी के अंदर उनसे ताकतवर कोई नहीं था. लेकिन अब तो पूरा मैदान ही साफ हो गया है. वेटरन्स की विदाई पहले ही हो चुकी थी. आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा पहले ही साइडलाइन हो चुके थे. अब अरुण जेटली भी सामने से कह चुके हैं कि वो अगली सरकार में भूमिका नहीं लेना चाहते. सुषमा स्वराज के सामने भी सेहत को लेकर चुनौतियां हैं. ले देकर अब नितिन गडकरी और राजनाथ ही रह गए हैं लेकिन नरेंद्र मोदी का कद इनसे कहीं बड़ा है. अमित शाह हैं लेकिन वो पीएम मोदी के शैडो में रहना पसंद करते आए हैं और रहेंगे भी.

पीएम मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की लेंगे शपथ(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंदिरा के बाद पहली बार रिपीट बहुमत

48 साल बाद देश में पीएम मोदी ने इतिहास रचा है. जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी तीसरे शख्स हैं, जो लगातार दूसरी बार बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं. साथ ही आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब कोई गैर-कांग्रेसी पार्टी लगातार दूसरी बार बहुमत से सरकार बनाएगी. यानी अर्से बाद ऐसा हो रहा है जब एक मौजूदा पीएम के लिए एंटी इनकमबेंसी नहीं प्रो इनकमबेंसी के हालात हैं.

1952 में 489 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 364 सीटें जीतीं. 1957 में नेहरू ने 371 सीटों के साथ शानदार जीत हासिल की. इसके बाद 1962 के चुनाव में भी नेहरू ने 361 सीटें जीतकर बहुमत की हैट्रिक लगा दी. इंदिरा गांधी ने 1967 में 283 सीटें जीतकर सरकार बनाई तो 1971 में 352 सीटें जीतकर लगातार बहुमत वाली सरकार बनाई.

मोदी सर्वशक्तिमान

1971 में पीएम इंदिरा गांधी के बाद देश ने कोई और ऐसा पीएम नहीं देखा जिसका कद इतना बड़ा हो. तब पार्टी से लेकर सरकार और पब्लिक में इंदिरा की इमेज लार्जर दैन लाइफ थी. अब फिर से वही हालात हैं. पीएम मोदी की इमेज कल्ट की कैटेगरी में आ चुकी है. मोदी की लोकप्रियता के विपक्ष ही नहीं पक्ष वाले भी ईर्ष्या करने लगे हैं.

बीजेपी की मीटिंग में मोदी के न होने पर भी कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगाते हैं, क्या इस तरह से कभी आपने मेरे नाम का जाप किया?
कार्यकर्ताओं से शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल

अभी-अभी खत्म हुए चुनाव में भी सिर्फ एक मुद्दा था- मोदी. एक तरफ था पूरा विपक्ष, सारे मुद्दे और दूसरी तरफ थे अकेले मोदी. और मोदी ने सारे नेताओं, सारे मुद्दों को बुरी तरह हराया. टीवी चैनलों से लेकर अखबारों तक और सोशल मीडिया से लेकर पार्टी की प्रचार सामग्री तक मोदी ही मोदी छाए रहे. कोई ताज्जुब नहीं कि समर्थकों से लेकर विरोधियों के दिमाग में हर वक्त एक ही तस्वीर रहती है, मोदी की तस्वीर. पब्लिक को ब्रांड मोदी पर इतना भरोसा है कि वो नोटबंदी में कोई भी तकलीफ झेलने के लिए तैयार है. रोजगार न मिले तो भी यही कहती है - ये तो ठीक है लेकिन मोदी नहीं तो कौन?

विपक्ष में मोदी के खिलाफ कोई नहीं

चुनाव के बाद विपक्ष का हाल सबके सामने है. गैर बीजेपी मोर्चे का हवाई किला टूट चुका है. दूसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी अपने ही मसले नहीं सुलझा पा रही है. राहुल गांधी अध्यक्ष पद पर रहना ही नहीं चाहते. ममता का महल टूटता जा रहा है. कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस में दरार है तो एमपी-राजस्थान में कांग्रेस के अंदर ही रार है. यूपी में समाजवादी पार्टी अपना घर ठीक करने में जुटी है. दिल्ली में केजरीवाल को समझ नहीं आ रहा कि गड़बड़ी कहां हुई.

लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते पीएम मोदी(फाइल फोटोः PTI)

कुल मिलाकर इस वक्त गैर बीजेपी दलों में एक ऐसा नेता नहीं जो मोदी के 56 इंच के सीने के सामने सीना तानकर खड़ा हो सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 30 May 2019,02:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT