मेंबर्स के लिए
lock close icon

मई 2017: आ रहा है ‘गरीबों का मसीहा’

तैयारियां शुरू हो चुकी हैं बस 11 मार्च का इंतजार है

आईएएनएस
पॉलिटिक्स
Published:
(फोटो: PTI)
i
(फोटो: PTI)
null

advertisement

केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार मई महीने में सत्ता में अपने तीन साल पूरे करने को लेकर देशव्यापी कार्यक्रम करने की योजना बना रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'गरीबों का मसीहा' के रूप में पेश किया जाएगा.

ये कार्यक्रम गरीबों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित होंगे, जिन्हें 'अच्छे दिन आ गए' वीडियो के साथ संचार के विभिन्न माध्यमों के साथ प्रदर्शित किया जाएगा. विपक्षी पार्टियां सरकार पर लगातार आरोप लगाती रही हैं कि वह अपने चुनाव प्रचार के दौरान किए गए 'अच्छे दिन' लाने के वादे को पूरा करने में नाकाम रही है.

क्या है एक्शन प्लान?

ज्ञात सूत्रों के मुताबिक,

  • सरकार अपनी उपलब्धियों को ग्रामीण इलाकों तक ले जाने के लिए पूरा जोर दे सकती है.
  • केंद्रीय मंत्रियों द्वारा किए जाने वाले संवाददाता सम्मेलनों को शहरों से इतर भी किया जा सकता है, जबकि पिछले साल पार्टी ने सरकार की दूसरी वर्षगांठ के दौरान कार्यक्रमों के शहरों तक ही सीमित रखा था.
  • सरकार के कार्यो से लोगों को अवगत कराने के लिए केंद्रीय मंत्रियों को गांवों में ही रहने को कहा जा सकता है.

बीजेपी नेताओं ने कहा है कि मोदी सरकार ने गरीबों तथा ग्रामीण इलाकों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है और इसे प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है.

बीजेपी के एक नेता ने अपना नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, “प्रधानमंत्री गरीबों तक पहुंच रहे हैं. नोटबंदी का उद्देश्य नकदी का अवैध रूप से जमाखोरी करने वाले अमीरों को निशाना बनाना था. इस प्रयास से यह संदेश गया है कि मोदी ने गरीबों के लिए सर्वाधिक काम किया है और वह उनके मसीहा हैं.”

यूपी चुनाव के नतीजों का इंतजार

सूत्रों ने कहा कि सरकार की तीसरी वर्षगांठ के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. खासकर उत्तर प्रदेश से संभावित तौर पर पार्टी के पक्ष में आने वाला नतीजा उत्साह को और बढ़ा सकता है. हालांकि प्रतिकूल नतीजे से वर्षगांठ की योजना में उत्साह थोड़ा कम हो सकता है. सूत्रों ने कहा कि मंत्रालयों से सरकार द्वारा खासकर गरीबों से किए गए वादों के क्रियान्वयन पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है.

एक अधिकारी ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा, “मंत्रालयों से गरीबों के लिए किए गए कार्यो सहित उनकी उपलब्धियों के बारे में पुस्तिकाएं, पर्चे तथा प्रचार संबंधी अन्य सामग्रियों को तैयार करने को कहा गया है.”

किन उपलब्धियों को गिनाएगी मोदी सरकार?

  1. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)
  2. 500 रुपये और 1,000 रुपये की नोटबंदी
  3. भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए उठाए गए कदम
  4. गरीबों को घरेलू गैस का वितरण
  5. सर्जिकल स्ट्राइक

हालांकि वर्षगांठ कार्यक्रम पर अभी पार्टी में आधिकारिक तौर पर चर्चा नहीं हुई है, लेकिन पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के आने के बाद ही पूरी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT