advertisement
गुजरात में चुनाव से पहले सियासी ड्रामा जारी है. पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने दावा किया है कि बीजेपी ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में खरीदने की कोशिश की है. रविवार शाम को पहले ये खबर आई कि हार्दिक पटेल के सहयोगी नरेंद्र पटेल बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
लेकिन देर रात नरेंद्र 10 लाख रुपये लेकर मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि ये पैसे उन्हें बीजेपी ने अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए दिए हैं.
मीडिया से बात करते हुए नरेंद्र पटेल ने कहा कि मैं सिर्फ पाटीदार समाज के लिए आंदोलन में आया हूं. उन्होंने कहा कि ये 10 लाख मेहनत का पैसा नहीं है, ये भ्रष्टाचार का पैसा है ये पैसा मैं बीजेपी को वापस करूंगा.
वहीं नरेंद्र पटेल के इस आरोप पर जवाब देने के लिए सामने आए वरुण पटेल जो कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं. हार्दिक पटेल के दो बेहद करीबी सहयोगी वरुण पटेल और रेशमा पटेल पिछले हफ्ते ही बीजेपी में शामिल हुए हैं.
वरुण ने सवाल उठाया कि आखिर नरेंद्र पटेल ने क्यों सिर्फ 10 लाख रुपये लेकर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, उन्हें 1 करोड़ लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहिए था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Oct 2017,08:10 AM IST