advertisement
सोनभद्र में जुझारू तेवरों के बाद प्रियंका को कांग्रेस चीफ बनाने की मांग करने वालों में अब सीनियर लीडर नटवर सिंह भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि किसी गैर गांधी के नेतृत्व में पार्टी 24 घंटे में बिखर जाएगी.
विदेश मंत्री रह चुके नटवर ने सोनभद्र नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने के प्रियंका के फैसले की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी को संभालने में सक्षम हैं. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के संवाददाता से कहा,' आपने देखा होगा कि उन्होंने यूपी में क्या किया. वह सोनभद्र मामले को लेकर वहां टिकी रहीं और जो चाहती थीं उसे हासिल कर लिया.
सिंह ने कहा, राहुल के इस फैसले को बदलना होगा कि कांग्रेस का नेतृत्व गांधी परिवार के बाहर कोई शख्स करे. नटवर सिंह से यह पूछा गया कि क्या प्रियंका कांग्रेस की अध्यक्ष बन सकती हैं. इस पर उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी पर निर्भर करेगा. परिवार को अब यह फैसला उलटना होगा कि कांग्रेस का नेतृत्व कोई गैर गांधी करे. नटवर सिंह ने कहा
इससे पहले, लालबहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने कहा था कि प्रियंका गांधी को पार्टी की कमान संभाल लेनी चाहिए क्योंकि उनके अलावा कोई दूसरा नेता पार्टी अध्यक्ष को तौर पर कार्यकर्ताओं को पूरी तरह मंजूर नहीं होगा. शास्त्री ने भी कहा था कि गांधी परिवार से बाहर के किसी शख्स को पार्टी का एक वर्ग मंजूर नहीं करेगा. अगर परिवार के बाहर कोई दूसरा अध्यक्ष बनता तो पार्टी बिखर सकती है.
राहुल गांधी ने पिछले दिनों पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से पार्टी अभी तक अध्यक्ष तय नहीं कर पाई है. राहुल गांधी ने इस महीने की शुरुआत में एक चार पेज की चिट्ठी लिख कर अपना इस्तीफा सार्वजनिक किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined