मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘पंजाब में कांग्रेस नहीं, बादल कर रहे शासन’: नवजोत सिंह सिद्धू

‘पंजाब में कांग्रेस नहीं, बादल कर रहे शासन’: नवजोत सिंह सिद्धू

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में अपनी ही पार्टी की सरकार को निशाने पर लिया

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
नवजोत सिंह सिद्धू
i
नवजोत सिंह सिद्धू
(फोटो: IANS)

advertisement

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को पंजाब में अपनी ही पार्टी की सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि विधायकों के बीच एक ‘‘आम सहमति’’ है कि राज्य को उनकी पार्टी के बजाय बादल परिवार चला रहा है.

सिद्धू की ओर से अपनी पार्टी की सरकार के खिलाफ यह नया निशाना ऐसे समय में साधा गया है जब एक दिन पहले ही उन्होंने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की ‘‘अक्षमता’’ के कारण सरकार को 2015 कोटकपुरा पुलिस गोलीबारी मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश को स्वीकार करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

अमृतसर से विधायक सिद्धू ने तब अपनी ही सरकार की आलोचना की थी जब हाई कोर्ट ने इस घटना की एसआईटी जांच रिपोर्ट खारिज कर दी थी, जो कि पंजाब के फरीदकोट में एक धार्मिक ग्रंथ के अनादार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई थी.

पंजाब के मुख्यमंत्री सिंह ने कांग्रेस नेता की नाराजगी को ‘‘पूरी तरह से अनुशासनहीनता’’ बताया था. राज्य की पिछली शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने वाले बादल परिवार का जिक्र करते हुए अमृतसर से विधायक ने आरोप लगाया कि राज्य की नौकरशाही और पुलिस उनकी ‘‘इच्छाओं’’ के मुताबिक काम कर रही है.

सिद्धू ने रविवार को एक ट्वीट में आरोप लगाया, ‘‘विधायकों के बीच यह आम सहमति है कि कांग्रेस सरकार के बदले में बादल सरकार शासन कर रही है ... अक्सर हमारे विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की बात सुनने की बजाय नौकरशाही और पुलिस बादल परिवार की इच्छाओं के अनुसार काम करती है. सरकार जनता के कल्याण के लिए नहीं बल्कि माफिया राज जारी रखने के लिए काम करती है.’’

अमृतसर विधायक की ओर से लगातार हमले ऐसे समय में आए हैं जब ऐसी खबरें आई थीं कि पिछले कुछ दिनों में दो मंत्रियों और सिद्धू सहित कुछ कांग्रेस विधायकों ने बैठकें कीं.

विधायकों के ग्रुप ने कथित तौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री पर दबाव बनाने का फैसला किया कि वे 'धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी' में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें.

कांग्रेस ने 2017 के विधानसभा चुनावों में मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का वादा किया था. पिछले महीने, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ उनके फार्म हाउस में एक बैठक में, पार्टी के कई विधायकों ने उनसे दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने का अनुरोध किया था.

(PTI के इनपुट्स सहित)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT