advertisement
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा है कि वह पार्टी में किसी पद के पीछे नहीं भाग रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह "एक शोपीस" नहीं हैं, जिसका इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए किया जाए और फिर उसे उठाकर रख दिया जाए.
सिद्धू ने कहा कि उन्होंने कैबिनेट की पहली बैठक से ही राज्य को चलाने वाली "व्यवस्था" के खिलाफ अपनी लड़ाई शुरू कर दी थी.
इसके अलावा सिद्धू ने कहा, ''बहुत सारे ऑफर आए लेकिन मैंने सभी को अस्वीकार कर दिया, क्योंकि क्या यह मायने रखता है? उन्होंने पदों के बारे में कहा है कि यह पद दिया जाएगा, वह शक्ति दी जाएगी. क्या यह पदों के बारे में है? यह एक एजेंडे के बारे में है, एक रोडमैप के बारे में है कि कैसे पंजाब को उसकी महिमा के लिए पुनर्जीवित किया जाएगा. आप इसे पूरा करो, मैं आपके पीछे चलूंगा. बिना पोस्ट के मैं आपके लिए चौबीसों घंटे काम करूंगा, लेकिन अगर आप इसे पूरा नहीं करते हैं तो मैं इसे करूंगा. मैं इसे लोगों तक, लोगों के द्वारा, लोगों के लिए ले जाऊंगा.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Jun 2021,09:17 AM IST