मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मैं चुनाव में इस्तेमाल के लिए शोपीस नहीं: नवजोत सिंह सिद्धू

मैं चुनाव में इस्तेमाल के लिए शोपीस नहीं: नवजोत सिंह सिद्धू

Navjot Singh Sidhu ने कहा- ‘’बहुत सारे ऑफर आए लेकिन मैंने सभी को अस्वीकार कर दिया.’’

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
Navjot Singh Sidhu
i
Navjot Singh Sidhu
(फोटो: IANS)

advertisement

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा है कि वह पार्टी में किसी पद के पीछे नहीं भाग रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह "एक शोपीस" नहीं हैं, जिसका इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए किया जाए और फिर उसे उठाकर रख दिया जाए.

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का कई मुद्दों पर विरोध करने वाले सिद्धू ने कहा, ‘’मैं कोई शोपीस नहीं हूं कि आप मुझे चुनाव प्रचार के लिए निकालेंगे, चुनाव जीतेंगे और फिर मुझे वापस अलमारी में रख देंगे. ताकि मैं देख सकूं कि आप खनन कैसे करते हैं, आप ये कैसे करते हैं, आप वो कैसे करते हैं.’’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिद्धू ने कहा कि उन्होंने कैबिनेट की पहली बैठक से ही राज्य को चलाने वाली "व्यवस्था" के खिलाफ अपनी लड़ाई शुरू कर दी थी.

उन्होंने कहा, ‘’इस सिस्टम को दो शक्तिशाली परिवारों द्वारा डिजाइन और नियंत्रित किया गया है...उन्होंने विधायिका को बदनाम किया है. विधायिका हमेशा लोगों के प्रति जवाबदेह होती है. जनता ने मंत्रियों और विधायकों को चुना, उन्होंने उन्हें वोट दिया. उन्होंने एक अधिकारी को वोट नहीं दिया, लेकिन जब आप व्यवस्था को एक अधिकारी के प्रति जवाबदेह बनाते हैं तो आप विधायिका को छोटा कर देते हैं. क्यों? नियंत्रण के लिए.’’

इसके अलावा सिद्धू ने कहा, ''बहुत सारे ऑफर आए लेकिन मैंने सभी को अस्वीकार कर दिया, क्योंकि क्या यह मायने रखता है? उन्होंने पदों के बारे में कहा है कि यह पद दिया जाएगा, वह शक्ति दी जाएगी. क्या यह पदों के बारे में है? यह एक एजेंडे के बारे में है, एक रोडमैप के बारे में है कि कैसे पंजाब को उसकी महिमा के लिए पुनर्जीवित किया जाएगा. आप इसे पूरा करो, मैं आपके पीछे चलूंगा. बिना पोस्ट के मैं आपके लिए चौबीसों घंटे काम करूंगा, लेकिन अगर आप इसे पूरा नहीं करते हैं तो मैं इसे करूंगा. मैं इसे लोगों तक, लोगों के द्वारा, लोगों के लिए ले जाऊंगा.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 Jun 2021,09:17 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT