advertisement
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. एनसीपी की इस दूसरी लिस्ट में महाराष्ट्र की 5 और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. इससे पहले एनसीपी ने अपनी 8 नामों की पहली लिस्ट जारी की थी.
एनसीपी की दूसरी लिस्ट में कुल पांच लोगों के नामों का ऐलान हुआ है. जिनमें डिंडोरी लोकसभा सीट से धनराज हरिभाऊ महाले, नासिक से समीर भुजबल, शिरूर से अमोल कोल्हे, बीड से बजरंग सोनावने और मावल से अजीत पवार के बेटे पार्थ अजीत पवार को टिकट दिया गया है.
एनसीपी ने अपनी पहली लिस्ट में अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार का नाम शामिल नहीं किया था. लेकिन अब जारी हुई दूसरी लिस्ट में उनका नाम शामिल है. पार्थ की सीट इसलिए भी खास है क्योंकि इसी सीट का जिक्र करते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Mar 2019,04:40 PM IST