advertisement
NCP चीफ शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वो बच्चों से नहीं लड़ते. पवार ने 18 अक्टूबर को बीड जिले के अंबेजोगई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, .''मुख्यमंत्री कहते हैं कि चुनावी दंगल में उनके पहलवान मौजूद हैं, लेकिन विपक्ष का कोई पहलवान नजर नहीं आ रहा.'' इसके आगे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा,
शरद पवार ने पूछा, ''अगर कोई मुकाबला नहीं है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में रैलियां क्यों कर रहे हैं?'' उन्होंने BJP को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस पार्टी के पास बेरोजगारी और कृषि संकट जैसे हर मुद्दे का जवाब आर्टिकल 370 को बेअसर करना है.
इस मामले पर देवेंद्र फडणवीस ने 18 अक्टूबर को कहा कि BJP द्वारा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आर्टिकल 370 के प्रावधान हटाने का मुद्दा उठाने से विपक्ष बचाव की मुद्रा में आ गया है. उन्होंने कहा, "राष्ट्रवाद महत्वपूर्ण है. हमारा ध्यान हमेशा विकास और राष्ट्रवाद पर रहा है. मेरे सभी भाषणों के दौरान मैंने पहले विकास के मुद्दों पर और फिर हमारे आगे आने वाले रास्ते पर ध्यान केंद्रित किया.’’ फडणवीस ने कहा कि कश्मीर और महाराष्ट्र दोनों भारत के अंग हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 Oct 2019,08:25 AM IST