मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'शरद पवार ही अध्यक्ष, संयुक्त विपक्ष के साथ खड़ी NCP': बैठक में पास 8 प्रस्ताव

'शरद पवार ही अध्यक्ष, संयुक्त विपक्ष के साथ खड़ी NCP': बैठक में पास 8 प्रस्ताव

Sharad Pawar ने ट्वीट कर कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि 2024 में महाराष्ट्र में हुकुमत बदलेगी.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार
i
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार
(फोटोः PTI)

advertisement

अजित पवार (Ajit Pawar) की बगावत के बीच NCP के संरक्षक शरद पवार (Sharad Pawar) ने गुरुवार, 6 जुलाई को दिल्ली में पार्टी की कार्यसमिति की बैठक की. बैठक के बाद शरद पवार ने अजित पवार के रिटायरमेंट वाले तंज का जवाब दिया और कहा कि वह अभी भी असरदार हैं, चाहे उनकी उम्र 82 साल की हो या 92 साल की. उन्होंने ट्वीट करके साफ शब्दों में कहा है कि एनसीपी के अध्यक्ष वो ही हैं.

आइये जानते हैं कि कार्यसमिति की बैठक में किन 8 प्रस्ताव पर मुहर लगी है? साथ ही जानते हैं कि शरद पवार ने अपने ट्वीट में क्या कुछ लिखा है?

NCP कार्यसमिति की बैठक में 8 प्रस्ताव पास

  1. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के प्रति पूर्ण आस्था एवं विश्वास व्यक्त करती है.

  2. एनसीपी की कार्य समिति ने प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और महाराष्ट्र के उन 9 एनसीपी विधान सभा सदस्यों (विधायकों) को पार्टी से निष्कासित करने के अध्यक्ष द्वारा लिए गए निर्णय को मंजूरी दे दी है, जिन्होंने बीजेपी से हाथ मिलाया है.

  3. कार्य समिति अध्यक्ष को उन लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का अधिकार देती है जो पार्टी की राजनीतिक नैतिकता, दिशानिर्देश सिद्धांतों, नीतियों और विचारधारा के खिलाफ काम कर रहे हैं और जिनके कार्य पार्टी के हित के लिए हानिकारक हैं.

  4. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्य समिति मणिपुर में चल रही सांप्रदायिक स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करती है और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मजबूती से मणिपुर के लोगों के साथ खड़ी है.

  5. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक कार्यों और विपक्ष के खिलाफ सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ खड़ी है.

  6. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सरकार की नीतियों की निंदा करती है जिसके परिणामस्वरूप महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं की दुर्दशा बढ़ रही है.

  7. हम एकजुट विपक्ष के साथ मजबूती से खड़े हैं.

  8. एनसीपी की कार्य समिति प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, एस.आर. कोहली को सभी पदों से निष्कासित करने के पार्टी अध्यक्ष के फैसले की पुष्टि करती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मैं अध्यक्ष हूं"- ट्वीट में शरद पवार

एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने ट्वीट कर लिखा, "मुझे खुशी है की आज नई दिल्ली में निवास स्थान पर हुई कार्यसमिति सदस्यों की बैठक में जिन लोगों को निलंबित किया गया है, उन्हें छोडकर बाकी लोग उपस्थित थे. पार्टी को ठेस पहुंचाने का काम कुछ लोगों ने किया. पार्टी को फिर मजबूती से खड़ा करना, आगे लेके जाना,अच्छी स्थिती में लाने की मानसिकता हमारे सभी साथियों की थी. इसी लिए मुझे खुशी है की आज की मीटिंग हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार हुई."

"राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मैं अध्यक्ष हूं. किसी ने अपने नाम की बात की हो तो वह कह सकते है. पर इस में कोई सच्चाई या महत्त्व नहीं हैं. हमारा विश्वास चुनाव आयोग पर हैं. हमें जो कुछ कहना है उसके लिये हम चुनाव आयोग के सामने जायेंगे. मगर जो कानूनी स्थिति है वो नजरअंदाज करने के बाद कहीं पिटीशन होगा, तो हम दूसरी संबंधित यंत्रणा में जाने के बारे मे सोचेंगे. मगर ऐसी नौबत आयेगी ऐसा मुझे लगता नहीं. मुझे पूरा विश्वास है कि 2024 में महाराष्ट्र में हुकुमत बदलेगी."
शरद पवार

शरद पवार ने कहा, "आज जिन के हाथों में हुकुमत है उन्हें लोग दूर करेंगे और विरोधी पक्ष में काम करनेवाले लोगों के खिलाफ जिस तरह के कदम उठाये गए हैं, उस की कीमत उन्हें देनी पड़ेगी. लोगों के वोट हासिल करने के बाद जो गलत रास्ते गये हैं, उन को कीमत देनी पड़ेगी. महाराष्ट्र की स्थिती बदलेगी. वहां कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व की शिवसेना संघटन इन के हाथों में महाराष्ट्र के लोग पूरी हुकुमत देंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT