advertisement
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रही खींचातानी के बीच एनसीपी नेता रोहित पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है. रोहित ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर पूछा है कि अगर आज शिवसेना के फाउंडर बालासाहेब ठाकरे होते तो क्या बीजेपी 'इतनी हिम्मत वाली' होती. बता दें कि रोहित एनसीपी चीफ शरद पवार के पोते हैं.
रोहित ने फेसबुक पर लिखा है, ‘’महाराष्ट्र में कई ऐसे नेता हुए हैं, जिन्होंने जनता का सम्मान कमाया. ऐसे ही एक नेता बालासाहेब ठाकरे थे. कई वजहें हैं, जिनकी वजह से मैं उनका सम्मान करता हूं. एक बड़ी वजह राष्ट्रीय राजनीति में उनका कद है.’’
इसके साथ ही उन्होंने लिखा है
रोहित पवार ने कहा कि लोग कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसे में जल्दी से सरकार बनाकर आम आदमी को राहत देने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने कहा, ''जनता ने हमें विपक्ष के तौर पर चुना है. हमने जनादेश का सम्मान किया और काम करना शुरू कर दिया. मगर बीजेपी-शिवसेना के बीच हालिया खींचातानी लोकतंत्र का अपमान है.''
विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही शिवसेना बीजेपी को सत्ता भागीदारी के 50-50 फॉर्मूले की याद दिलाकर मुख्यमंत्री पद पर दावा कर रही है. हालांकि, बीजेपी ने 50-50 फॉर्मूले को लेकर शिवसेना की मांग खारिज कर दी है. पार्टी का कहना है कि देवेंद्र फडणवीस ही अगले 5 साल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहेंगे. फिलहाल बीजेपी और शिवसेना दोनों में से कोई भी पार्टी अपने रुख पर नरम पड़ती दिखाई नहीं दे रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined