मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भीमा कोरेगांव हिंसा पर NCP नेता ने लिखी चिट्ठी, कहा-‘FIR वापस लें’

भीमा कोरेगांव हिंसा पर NCP नेता ने लिखी चिट्ठी, कहा-‘FIR वापस लें’

1 जनवरी को हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे. कई गाड़ियां जला दी गई थीं.  

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
5 सामाजिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया
i
5 सामाजिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले पर अब नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के सीनियर नेता धनंजय मुंडे ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में मुंडे ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज FIR वापस लेने की मांग की है. इस मामले में वामपंथी विचारक गौतम नवलखा, वारवारा राव, सुधा भारद्वाज, अरुण फरेरा, वरनोन गोंजालवेस के खिलाफ केस चल रहा है.

इससे पहले एनसीपी के एमएलसी प्रकाश गजभिये ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर केस वापस लेने की मांग की थी.

महाराष्ट्र में अब कांग्रेस-एनसीपी की सहयोग से उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बन चुके हैं. कांग्रेस और एनसीपी दोनों ही पार्टी भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाती रही हैं.

क्या है भीमा कोरेगांव मामला?

31 दिसंबर 2017 को पुणे के शनिवारवाड़ा में भीमा कोरेगांव लड़ाई के 200 साल पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पुणे के विश्रामबाग थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक कबीर कला मंच के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिए थे, जिस वजह से जिले के कोरेगांव भीमा में हिंसा हुई. तब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस थे.

महाराष्ट्र पुलिस ने 31 दिसंबर 2017 को हुए एक सम्मेलन ‘यलगार परिषद’ के बाद भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में 1 जनवरी 2018 को पांच एक्टिविस्टों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने इन एक्टिविस्टों पर भीमा कोरेगांव हिंसा की साजिश रचने और नक्सलवादियों से संबंध रखने का आरोप लगाया. इसके बाद 28 अगस्त को देश के अलग-अलग हिस्सों से वामपंथी विचारक गौतम नवलखा, वारवारा राव, सुधा भारद्वाज, अरुण फरेरा और वरनोन गोंजालवेस को गिरफ्तार कर लिया गया. 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इन गिरफ्तारियों पर रोक लगा दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT