मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हंगामे के बीच राज्यसभा से भी पास NCT बिल,दिल्ली में LG की ही चलेगी

हंगामे के बीच राज्यसभा से भी पास NCT बिल,दिल्ली में LG की ही चलेगी

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- दिल्ली को बना दो पंचायत, बिल को सलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
null
null

advertisement

संसद के बजट सत्र में केंद्र सरकार की तरफ से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संशोधन विधेयक (2021) पेश किया गया. जिसे लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी पास करा दिया गया है. विधेयक को लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ और विपक्षी दलों ने इसे संविधान के खिलाफ बताया. इस विधेयक में दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के अधिकार बताए गए हैं. लेकिन दिल्ली सरकार का कहना है कि ये बिल उपराज्यपाल को ही सरकार बनाने के लिए लाया गया है.

AAP ने कहा- क्या लोगों ने एलजी को वोट दिया है?

राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि, मैं यहां पर दिल्ली के दो करोड़ लोगों के लिए न्याय मांगने आया हूं. उन्होंने कहा कि देश के संविधान को बचाने के लिए हर सदस्य को आवाज उठानी चाहिए. संजय सिंह ने कहा,

“मैं सभी सदस्यों से न्याय मांगने के लिए खड़ा हुआ हूं. मैं सत्ता पक्ष के मित्रों से भी कहना चाहता हूं कि इस देश का संविधान रहेगा तो हम रहेंगे, तुम रहोगे और ये संसद रहेगी. संविधान के 239एए क्लॉज 6 में बताया गया है कि दिल्ली सरकार की चुनी हुई मंत्रिपरिषद दिल्ली की विधानसभा के प्रति उत्तरदायी और जवाबदेह होगी. इसे एक सामान्य संशोधन से बदलने जा रहे हैं. आपका दिल गैर संवैधानिक है. ये इसमें कह रहे हैं कि एलजी मतलब सरकार, तो क्या लोगों ने वोट एलजी को दिया है? आज आप दिल्ली की विधानसभा को खत्म कर रहे हैं. ये बिल गैर संवैधानिक है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के संबोधन के बाद राज्यसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. तमाम विपक्षी दलों के सांसदों ने तानाशाही मुर्दाबाद और संविधान की हत्या बंद करो के नारे लगाए.

केंद्रीय मंत्री ने दिया आरोपों जवाब

इन आरोपों के जवाब में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि हम संविधान के खिलाफ कुछ भी नहीं कर रहे हैं. सिर्फ संशोधन किए जा रहे हैं. जो विवाद चल रहा है, हम उसे दूर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, संविधान के अनुसार दिल्ली एक यूनियन टेरेटरी है. हमने भी इस संशोधन के जरिए यही बताया है कि दिल्ली यूनियन टेरेटरी है. इससे दिल्ली के लोगों का भला होगा और प्रशासनिक व्यवस्था बेहतर होगी. सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है, हम उसी पर संशोधन लाना चाहते हैं.

कांग्रेस ने की सलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग

कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संशोधन विधेयक (2021) को लेकर कहा कि, इस बिल में कम से कम 4 संशोधन लाए जा रहे हैं. इन चारों संशोधनों से चुनी हुई सरकार और जनता के प्रतिनिधियों को छीनकर एलजी के हाथ में देने की मंशा है. इस बिल में एलजी को ही सरकार मानने का प्रावधान है. खड़गे ने आगे कहा-

“अगर आप एलजी को ही सरकार बनाना चाहते हैं तो चुनाव की क्या जरूरत है? ये संविधान के खिलाफ है. पिछले दरवाजे से सत्ता चलाने के लिए आप एलजी को सारे अधिकार दे रहे हैं. सारे एग्जिक्यूटिव अधिकार दे रहे हैं. अगर ऐसा ही करना है तो इसे पंचायत बना दीजिए. हमारी मांग है कि इसे सलेक्ट कमेटी को भेजा जाए और संविधान की परंपरा को निभाया जाए.”

इन सांसदों के अलावा कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन, वाईएसआरसीपी के सांसद विजयसाई रेड्डी, आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा और तमाम अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने केंद्र के इस विधेयक को लेकर आलोचना की और इसे संविधान के खिलाफ बताया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 24 Mar 2021,08:43 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT