मेंबर्स के लिए
lock close icon

NETA NEWSX EXIT POLL:दिल्ली में केजरीवाल को भारी बहुमत,BJP हारेगी

विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले दिल्ली चुनाव के लिए एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
NETA NEWSX EXIT POLL:दिल्ली में केजरीवाल को भारी बहुमत,BJP हारेगी
i
NETA NEWSX EXIT POLL:दिल्ली में केजरीवाल को भारी बहुमत,BJP हारेगी
null

advertisement

विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले दिल्ली चुनाव के लिए एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं. NETA NEWSX के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी सरकार बनाती नजर आ रही है. हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले AAP की सीटों में कमी का अनुमान जताया गया है. Neta App- NewsX Exit Poll में आम आदमी पार्टी को 53-57 सीट मिलती दिख रही है. वहीं बीजेपी को 11-17 सीटें मिलने का अनुमान है.कांग्रेस के लिए ये एग्जिट पोल काफी निराशाजनक है. पार्टी को सिर्फ 0-2 सीट मिलती दिखाई जा रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे

साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. बाकी तीन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी. तब AAP का वोट शेयर करीब 54 फीसदी था. बीजेपी का वोट शेयर करीब 32% के आसपास रहा, जबकि कांग्रेस का वोट शेयर करीब 10 फीसदी था.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग है. इन 70 सीटों पर कुल 14,46,92,136 रजिस्टर्ड वोटर हैं. मटियाला सबसे बड़ी विधानसभा है, जहां कुल 4,23,000 वोटर हैं. जबकि सबसे छोटी विधानसभान चांदनी चौक है, जहां 1,25,000 वोटर हैं.

कुल उम्मीदवार- 672

  • AAP: 70
  • BJP: 66
  • कांग्रेस: 66
  • निर्दलीय: 148
  • अन्य: 76

कुल महिला उम्मीदवार- 79

  • AAP: 8
  • BJP: 5
  • कांग्रेस: 11

आपराधिक केस वाले उम्मीदवार- 134

  • AAP: 42
  • BJP: 26
  • कांग्रेस: 18

करोड़पति उम्मीदवार- 243

  • AAP: 51
  • BJP: 47
  • कांग्रेस: 55

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 08 Feb 2020,06:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT