मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सरकार बनते ही योगी-मौर्य में ठनी, विभागों के बंटवारे पर मतभेद!

सरकार बनते ही योगी-मौर्य में ठनी, विभागों के बंटवारे पर मतभेद!

सूत्रों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य के बीच कई विभागों को लेकर सीधा टकराव दिखा.

आईएएनएस
पॉलिटिक्स
Updated:


फोटो: Facebook/Ians/Altered by Quint Hindi
i
फोटो: Facebook/Ians/Altered by Quint Hindi
null

advertisement

उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने के बाद विभागों के बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों के बीच मतभेद की बात सामने आई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्रियों के बीच सोमवार को कई दौर की बैठक के बाद भी इस अहम मसले पर कोई फैसला नहीं हो पाया.

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, सीएम आदित्यनाथ, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के बीच देर शाम तक मंत्रियों के विभागों को लेकर मंथन चला, जिसमें बीजेपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल भी शामिल थे.

कई दौर की बातचीत के बाद भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे के साथ ही नौकरशाही में फेरबदल को लेकर आपसी सहमति नहीं बन पाई. सूत्रों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य के बीच कई विभागों को लेकर सीधा टकराव दिखा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सूत्रों के मुताबिक, इस टकराव को देखते हुए मुख्यमंत्री को दिल्ली तलब किया गया. अब मंगलवार देर शाम तक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के दरबार में ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा होगा. इसमें नौकरशाही को लेकर भी कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है.

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के बीच गृह विभाग को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. कई अन्य विभागों के बंटवारे में भी मतभेद दिखा.

इधर, नई सरकार के गठन के साथ ही मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक के पद को लेकर भी दौड़ शुरू हो गई है. पुलिस महानिदेशक को लेकर जहां 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी रजनीकांत मिश्रा और प्रवीण कुमार का नाम चर्चा में है, वहीं मुख्य सचिव को लेकर 1982 बैच के आईएएस अधिकारी प्रवीर कुमार रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 Mar 2017,12:50 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT