मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मनमोहन सिंह-रघुराम राजन के दौर में बैंकों का था बुरा हाल: सीतारमण

मनमोहन सिंह-रघुराम राजन के दौर में बैंकों का था बुरा हाल: सीतारमण

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रघुराम राजन के बयान पर दिया जवाब

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रघुराम राजन के बयान पर दिया जवाब
i
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रघुराम राजन के बयान पर दिया जवाब
(फोटोः PTI)

advertisement

आर्थिक मंदी पर घिरी सरकार का बचाव करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अब यूपीए सरकार पर हमला बोला है. सीतारमण ने कहा है कि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह और आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के दौर में पब्लिक सेक्टर बैंकों का काफी बुरा हाल था. उस दौरान बैंक अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे.

सीतारमण ने कोलंबिया यूनवर्सिटी में एक लेक्चर के दौरान कहा, आज हमारी प्राथमिकता है कि हम प्राइवेट सेक्टर के बैंकों को लाइफ लाइन दे पाएं. सीतारमण ने रघुराम राजन का जिक्र करते हुए कहा,

“मैं रघुराम राजन का एक महान स्कॉलर के तौर पर सम्मान करती हूं, जिन्होंने उस दौर में भारत के सेंट्रल बैंक की जिम्मेदारी संभाली जब इकनॉमी काफी अच्छे दौर में थी.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस दौरान सीतारमण से पूर्व आरबीआई गवर्नर राजन के उस बयान पर सवाल पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था- "देश के राजकोषीय घाटे में बहुत कुछ छिपा है. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था चिंताजनक स्थिति में फंसती जा रही है. ब्राउन यूनिवर्सिटी में ओपी जिंदल लेक्चर में राजन ने कहा कि सरकार में उच्च स्तर पर पूरे आर्थिक विजन को लेकर जो अनिश्चिचतता है उसने भारतीय अर्थव्यवस्था को गहरे संकट में डाल दिया है." इसके जवाब में सीतारमण ने कहा, रघुराम राजन के दौर में भी बैंक लोन को लेकर काफी दिक्कतें थीं. उन्होंने कहा-

“वह रघुराम राजन का ही दौर था जब करोड़ों के लोन सिर्फ एक ही फोन कॉल पर पूंजीपतियों को दे दिए जाते थे. इसीलिए भारत के पब्लिक सेक्टर बैंक इससे आज तक भी उभर नहीं पाए हैं. उस दौरान डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे और मुझे यकीन है कि रघुराम राजन जानते थे कि सिंह भारत की अर्थव्यवस्था पर लगातार नजर रखने वाले व्यक्ति हैं.”
निर्मला सीतारमण

सीतारमण से ऐसा कहते ही वहां मौजूद लोग हंस पड़े. इसके बाद सीतारमण ने कहा, मैं यहां किसी का मजाक नहीं बना रही हूं. लेकिन उनकी तरफ से बयान आने पर मैं जवाब देना चाहती थी. मुझे यकीन है कि राजन जो भी कहते हैं उसे सोच समझकर कहते हैं. लेकिन मैं यहां ये भी साफ करना चाहती हूं कि पब्लिक सेक्टर के बैंक उतने बुरे दौर से नहीं गुजर रहे हैं जितना मनमोहन सिंह और राजन के दौर में गुजर रहे थे.

कोलंबिया यूनिवर्सिटी के इस इवेंट में नीति आयोग के पूर्व वॉइस चेयरमैन अरविंद पनगारिया, प्रोफेसर और इकनॉमिस्ट जगदीश भगवती और न्यूयॉर्क में भारत के काउंसिल जनरल संदीप चक्रवर्ती भी मौजूद थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 16 Oct 2019,12:41 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT