advertisement
अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर से कुछ ऐसा ही बयान दिया है. मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने सिर्फ वादा करने वाले नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वादा करने से पहले नेताओं को काफी सोच विचार करना चाहिए नहीं तो ये बहुत महंगा पड़ सकता है और इसमें पिटने का भी खतरा है.
बॉलीवुड एक्टर ईशा कोप्पिकर के बीजेपी में शामिल होने वाले कार्यक्रम में आये गडकरी ने कहा-
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जो बेबाकी से वादे करने वालों पर निशाना साधा है, उसका निशाना कौन था ये पता नहीं. अब उनके इस बयान को कई एंगलों से देखा जा रहा है. लेकिन उन्होंने अपने बयान से जता दिया कि बे मतलब की जुमलेबाजी से बचना चाहिए, नहीं तो जनता इसकी सजा जरूर देती है.
AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पीएमओ को टैग करते हुए ट्वीट किया है. बीजेपी नेता गडकरी के बयान पर तंज कसते हुए ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली है.
यमुना के बारे में गडकरी ने कहा, ''इस नदी को सीप्लेन चलाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. दिल्ली में एंटरप्रेन्योर्स के लिए यह अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है. हमारी सरकार इसके लिए आपको जरूरी स्वीकृति देगी.''
गडकरी शनिवार को एक सड़क मार्ग परियोजना के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ''दिल्ली में वायु और जल प्रदूषण की समस्या है. जगह-जगह जाम लग जाता है. हमने दिल्ली को भीड़-भाड़ से निजात दिलाने के लिए 50,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाएं लाने का फैसला किया है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 27 Jan 2019,08:26 PM IST