मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नीतीश कुमार ने पास किया फ्लोर टेस्ट, पक्ष में पड़े 131 वोट

नीतीश कुमार ने पास किया फ्लोर टेस्ट, पक्ष में पड़े 131 वोट

बिहार में नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट 

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:


नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में पास किया फ्लोर टेस्ट
i
नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में पास किया फ्लोर टेस्ट
(फोटो: PTI)

advertisement

जेडीयू-बीजेपी सरकार ने विश्वास मत जीता

बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुमत हासिल कर लिया है. जेडीयू-बीजेपी के पक्ष में 131 वोट पड़े और विरोध में 108 वोट डाले गए.

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शुरू में ध्वनिमत से मतदान कराने की कोशिश की लेकिन दोनों ओर से तेज आवाज और हंगामे की वजह से फैसला नहीं हो सका. इसके बाद लॉबी डिविजन से मतदान कराया गया, जिसमें विश्वास मत के प्रस्ताव के पक्ष में 131 मत जबकि विरोध में 108 मत पड़े.

243 सदस्यीय विधानसभा में नीतीश को बहुमत के लिए 122 सदस्यों के समर्थन की जरूरत थी. जेडीयू के पास 71, बीजेपी के 53, उपेंद्र कुशवाह की राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के 2, राम विलास पासवान की लोक जन शक्ति पार्टी के 2, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा का एक और तीन निर्दलीय विधायक शामिल हैं.

वहीं, सबसे बड़े पार्टी आरजेडी के खाते में 80, कांग्रेस के 27 और सीपीएम के पास 3 विधायक हैं.

विधानसभा से बाहर निकलने के बाद बीजेपी के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि ये पहले से ही तय था कि बिहार की जनता उनके के साथ है. उन्होंने कहा कि आज पूरा परिवार खुश है. उन्होंने विश्वास मत प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी.

तेजस्वी का नीतीश पर वार

नीतीश जी, बीजेपी और आरएसएस की गोद में जाकर बैठे हैं, उन्होंने बिहार की जनता को धोखा दिया है. 
तेजस्वी यादव

नीतीश का लालू परिवार पर पलटवार

बिहार विधानसभा में विश्वास मत पर वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “कुर्सी राजभोग के लिए नहीं होती, सेवा करने के लिए होती है. हमने जो फैसला लिया, वो बिहार के हित में है.”

बिहार विधानसभा में जोरदार हंगामा

बिहार विधानसभा में विश्वास मत के प्रस्ताव के पेश होने के बाद से लगातार हंगामा जारी है. हंगामे के बीच विश्वास मत पर वोटिंग शुरू हो गई है.

इससे पहले, आरजेडी और कांग्रेस के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. दरअसल, आरजेडी ने फ्लोर टेस्ट के दौरान गुप्त मतदान की मांग की थी. उनकी मांग को खारिज कर दिया गया जिसके बाद से विधानसभा के बाहर और अंदर हंगामा जारी है.

हे राम से जय श्रीराम हो गए नीतीश: तेजस्वी

तेजस्वी को विपक्ष का नेता बनाया गया है. तेजस्वी ने नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जनता को धोखा दिया है.

तेजस्वी ने कहा,

बिहार में लोकतंत्र की हत्या हुई है. हमारे पास 80 विधायकों की संख्या है. नीतीश को ये पता था, अगर उनमें हिम्मत थी तो मुझे बर्खास्त करते. योगी आदित्यनाथ और दूसरे बीजेपी नेताओं के खिलाफ भी गंभीर केस दर्ज हैं, नीतीश जी, क्या आप उनसे भी इस्तीफा देने के लिए कहेंगे?

तेजस्वी ने कहा, “हमने नीतीश कुमार पर कोई दबाव नहीं बनाया था”

आप चंपारण सत्याग्रह मनाते रहे हैं और गांधी के हत्यारों का साथ दे रहे हैं. पहले, बीजेपी ने बिहार की बोली लगाई थी, इस बार नीतीश कुमार ने बोली लगाई है. 
तेजस्वी यादव
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आरजेडी की याचिका मंजूर

इस बीच, बिहार हाइकोर्ट में आरजेडी की तरफ से दायर याचिका को मंजूर कर लिया गया है. दरअसल, राज्यपाल की तरफ से नीतीश को पहले सरकार बनाने के लिए बुलाने के खिलाफ याचिका दी गई थी.

बहुमत परीक्षण में हो सकता है बवाल

बिहार में एनडीए के साथ गठबंधन से बनी जेडीयू की सरकार को कुछ ही देर में बहुमत साबित करना है. आरजेडी ने विधानसभा में गुप्त मतदान कराने की मांग की है. पार्टी ने कहा है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो विधानसभा में हंगामा करेंगे.

विधानसभा में आंकड़ों का गणित देंखें तो बिहार की 243 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 122 विधायकों की जरूरत है. इसमें बीजेपी के 53, जेडीयू के 71, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के 2, लोकजनशक्ति पार्टी के 2 और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के एक विधायक सरकार के साथ माने जा रहे हैं.

ऐसे में संभावना है कि सरकार को विश्वासमत हासिल करने में दिक्कत नहीं होने वाली है. एनडीए ने राज्यपाल को 132 विधायकों के समर्थन की सूची सौंपी है.

फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी नेताओं का हंगामा

इस बीच आरजेडी के नेताओं ने बिहार विधानसभा के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. आरजेडी ने गुप्त मतदान की मांग की है.

विधानसभा पहुंचे नीतीश कुमार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 28 Jul 2017,10:41 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT