advertisement
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर लगते आरोपों के बीच प्रदेश के महागठबंधन पर सवाल उठने लगे हैं. इस बीच मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के विधायकों, सांसदों और जिला पदाधिकारियों की अहम मीटिंग हुई.
मीटिंग में जेडीयू ने आरजेडी को चार दिन का अल्टीमेटम दिया है. जेडीयू के नेता रमई राम का कहना है कि अगले चार दिन के भीतर तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर फिर से मीटिंग हो सकती है. तेजस्वी के इस्तीफे पर आरजेडी को फैसला लेने के लिए 4 दिन का वक्त दिया गया है
मीटिंग से पहले नीतीश कुमार के करीबी जेडीयू के नेता संजय झा का एक अहम बयान आया था.
संजय झा का बयान महागठबंधन के अनिश्चितता की ओर इशारा करता नजर आ रहा है, क्योंकि महागठबंधन में सहयोगी आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप और सीबीआई छापों के बाद ये अहम मीटिंग हो रही है.
राज्य में विपक्ष में बैठी बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की है. लेकिन सोमवार को आरजेडी ने अपनी पार्टी के विधायकों की मीटिंग में साफ कर दिया था कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे.
इस बीच, बीजेपी ने नीतीश सरकार को समर्थन देने का ऑफर किया है. बीजेपी प्रमुख अमित शाह से मुलाकात करने वाले पार्टी की बिहार इकाई के प्रमुख नित्यानंद राय ने कहा कि अगर जेडीयू आरजेडी के साथ अपना संबंध तोड़ लें, तो नीतीश कुमार को बीजेपी समर्थन दे सकती है. लेकिन उन्होंने जोर दिया कि फैसला बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को लेना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Jul 2017,12:58 PM IST