advertisement
ईद का इफ्तार इन दिनों नेताओं की तकरार कम करने में सबसे बड़ा मारक साबित हो रहा है. राजनीति के धुर विरोधी जो अकसर अपने बयानों से एक दूसरे पर कटाक्षों का कोई मौका नहीं छोड़ते, उनकी भी रमजान के महीने में तस्वीर एकदम उलट है.
बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शुक्रवार, 22 अप्रैल की शाम राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव की दावत-ए-इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. इसके अलावा LJP (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान और राज्य के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी पार्टी में शामिल हुए.
इस पार्टी में नीतीश कुमार, लालू यादव के दोनों बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ नजर आए. हालांकि इफ्तार पार्टी के अपने सियासी मायनों से भी इंकार नहीं किया जा सकता. ये पार्टी राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित की गई थी. इस पार्टी के बहाने ही सही, नीतीश कुमार 5 साल बाद लालू-राबड़ी के आवास पर गए हैं.
बिहार में अमित शाह के 2 दिवसीय दौरे से पहले ये पार्टी आयोजित की गई है. ये भी कहा जा रहा है कि इस दौरे पर अमित शाह के साथ नीतीश कुमार का एक भी कार्यक्रम नहीं है. अब यहां से सियायत की अटकलबाजियां तेज हो जाएं तो कोई हैरानी नहीं होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined