advertisement
बिहार विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब चुप्पी तोड़ी है. नीतीश कुमार ने पूरी घटना को लेकर सफाई देते हुए कहा है कि स्पीकर को ये अधिकार है कि वो सदन में शांति बनाए रखने के लिए कार्रवाई कर सकते हैं. इसके अलावा नीतीश ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.
नीतीश कुमार ने इस पूरी घटना से पल्ला झाड़ते हुए विधानसभा स्पीकर पर पूरा मामला डाल दिया. उन्होंने कहा कि,
नीतीश ने सदन में इस घटना को लेकर कहा कि, सामान्य चर्चा में भाग लेना चाहिए, ये कोई तरीका नहीं है. जिस तरह से यहां पर खड़े होकर जो करवाया गया, ये क्या तरीका है. आज तक इतने सालों में इस तरह का दृश्य कभी विधानसभा में हमने नहीं देखा.
इस पूरी घटना को लेकर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस घटना को लेकर नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए. साथ ही जिन पुलिस अधिकारियों ने विधायकों के साथ बदसलूकी की, उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरा देश नीतीश कुमार से सवाल पूछ रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि ये भयानक नजारा था जो नीतीश कुमार जी के आदेश पर किया गया. हम जब सदन में रहते हैं तो नीतीश कुमार गायब रहते हैं. नीतीश कुमार जी के भाषण को हमने सुना, वो समाजवादी के नाम पर कलंक हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined