advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि उनकी निजी राय है कि प्राइवेट सेक्टर में भी रिजर्वेशन लागू किया जाना चाहिए. नीतीश ने GST को एक पारदर्शी और बेहतर टैक्स सिस्टम बताते हुए कहा कि ये UPA के समय ही सामने आया और आज वही लोग इसका विरोध कर रहे हैं.
पटना में 'लोक संवाद कार्यक्रम' में भाग लेने के बाद नीतीश ने कहा कि बिहार में आटसोर्सिंग में रिजर्वेशन उसके प्रावधानों के तहत किया गया है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने विरोधियों से कहा कि जिन्हें रिजर्वेशन के विषय में बुनियादी जानकारी नहीं है, वही लोग इसका विरोध कर रहे हैं. रिजर्वेशन के विषय में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,
बता दें कि नीतीश के पुराने साथी और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कुछ दिन पहले नीतीश को आरक्षण विरोधी बताया था.
नीतीश कुमार ने एकबार फिर GST की वकालत करते हुए कहा कि जो लोग GST का विरोध कर रहे हैं, उनसे पूछा जाए कि इसका प्रस्ताव कब आया था. उन्होंने कहा कि पहले VAT आया था और अब GST लाया गया है. उन्होंने हालांकि ये माना,
नीतीश कुमार ने आरजे़डी और जेडीयू में निजी स्तर पर चल रही बयानबाजी पर चिंता जताते हुए कहा, "मैंने अपने 47 साल के राजनीतिक जीवन में कभी इतनी घटिया बात नहीं की और ना करूंगा. दरअसल, आदमी जब परेशान होता है, सत्ता से दूर होता है तो ऐसी बात बोलता है." नीतीश ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद को 'भ्रष्टाचार का पुरोधा' बताते हुए कहा कि अपने तो गए ही थे, अपने बच्चों को भी नहीं छोड़ा.
(फोटो: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined