मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SP में वापसी का सवाल ही नहीं, गठबंधन के लिए तैयारः शिवपाल यादव

SP में वापसी का सवाल ही नहीं, गठबंधन के लिए तैयारः शिवपाल यादव

शिवपाल ने कहा- ‘भरोसे के लायक नहीं BSP’

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
शिवपाल सिंह यादव
i
शिवपाल सिंह यादव
(फोटोः @shivpalsinghyad)

advertisement

समाजवादी पार्टी (एसपी) में उपेक्षा से नाराज होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा) बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि एसपी में अब उनकी वापसी का सवाल ही नहीं है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अगर समाजवादी पार्टी चाहे तो उनकी पार्टी गठबंधन के लिए तैयार है. शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया है कि उनकी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव के बाद किंगमेकर साबित होगी.

शिवपाल ने समाजवादी पार्टी में वापसी की सम्भावनाओं से लेकर गठबंधन तक तमाम मुद्दों पर चर्चा की.

हम बनेंगे किंगमेकरः शिवपाल

शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया,

‘‘केन्द्र में अगली सरकार हमारी पार्टी की मदद के बिना नहीं बन सकेगी. हमारी पार्टी पिछले तीन महीनों के अंदर एक बड़ी ताकत बनकर उभरी है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में हमारा संगठन तैयार है और जनता अब हमें एक राजनीतिक शक्ति के तौर पर देखने लगी है.‘‘ 

‘SP में वापसी का सवाल ही नहीं’

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शुमार किए जाने वाले शिवपाल ने अपने पुराने ‘घर’ में लौटने की संभावनाओं से भी इनकार किया. उनसे समाजवादी पार्टी नेता आजम खां के उस बयान के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने हालात अनुकूल होने पर पूरे यादव परिवार के एक साथ आने की बात कही थी.

शिवपाल ने कहा,

‘‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय करने या मेरी समाजवादी पार्टी में वापसी का कोई सवाल ही नहीं उठता. हालांकि, मैं बीजेपी जैसी साम्प्रदायिक शक्ति को सत्ता से दूर रखने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों से गठबंधन करने को तैयार हूं. मगर वह भी तब होगा, जब हमें सम्मानजनक संख्या में सीटें मिलेंगी.”

उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के गठन के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के लगभग हर जिले का दौरा किया है. उन्हें हर जगह उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘भरोसे के लायक नहीं BSP’

शिवपाल ने कहा कि अगर किसी पार्टी से गठबंधन नहीं हुआ तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

SP-BSP के गठबंधन पर सवाल उठाते हुए शिवपाल ने कहा,

‘‘क्या दोनों पार्टियों की  विचारधारा मेल खाती है? क्या बहुजन समाज पार्टी पर विश्वास किया जा सकता है? कोई भरोसा नहीं है कि वह कब गठबंधन में शामिल हो और कब अलग हो जाए.”

मुलायम सिंह से करेंगे PSP के टिकट पर चुनाव लड़ने की अपील

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद हासिल होने या ना होने के सवाल पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा,

‘‘अब यह कोई सवाल नहीं रह गया है. मैंने कदम आगे बढ़ा दिए हैं. अब सवाल प्रदेश और देश का है. साथ ही इस बात का भी सवाल है कि हम साम्प्रदायिक शक्तियों को कैसे रोकते हैं.”

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह मुलायम से प्रसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने का आग्रह करेंगे. अगर वह इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करते तो उनकी पार्टी चुनाव में उनका समर्थन करेगी, चाहे वह जहां से भी मैदान में उतरें.

सम्मानजनक सीटें मिलने पर गठबंधन में शामिल होने को तैयार

कांग्रेस से गठबंधन की सम्भावना के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि अभी उनकी कांग्रेस के किसी भी नेता से बात नहीं हुई है. हालांकि, हमें यह ध्यान रखना चाहिये कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और वह बीजेपी को रोककर केन्द्र में सरकार बना सकती है.

उन्होंने कहा कि अगर एसपी, बीएसपी और कांग्रेस बीजेपी को रोकना चाहती हैं और पीएसपी को सम्मानजनक संख्या में सीटें देती हैं तो हम निश्चित रूप से गठबंधन में शामिल होंगे. शिवपाल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ‘किसान, जवान और मुसलमान‘ का मुद्दा उठाएगी और उनके हितों की रक्षा के लिये संघर्ष करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 Jan 2019,02:10 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT